हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर 3-4 बदमाशों ने दो महिलाओं के पर्स में से लगभग 10500 रुपये और ATM card, driving licence लूट लिया.
घटना जयपुर मैसूर एक्सप्रेस के कोच नंबर S-6 17,18 बर्थ पर सफर कर रहीं लक्ष्मी अग्निहोत्री और सुनीति पंड्या के साथ घटित हुई. लक्ष्मी गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज बेतुल में प्रोफेसर हैं और सुनीति उसी कॉलेज में क्लर्क हैं. दोनों हबीबगंज से बेतुल जा रहीं थी. दोनों महिलाये सुबह 7.30 के आस पास जयपुर मैसूर एक्सप्रेस में हबीबगंज से चढ़ने को थी, इसी बीच 3-4 लड़के बीच में घुस गए.
एक लड़के ने उनकी बर्थ को अपनी बता कर बेहस में उलझा लिया. इसी बीच मौका पाकर उसके साथियों ने सुनीति के हैंड बैग में से पर्स निकाल कर उतर गया. ट्रेन चलने पर उन्हे घटना की जानकारी लगी. तब रेल्वे मिनिस्टर सुरेश प्रभु को घटना की जानकारी ट्विटर के माध्यम से दी गयी. फिर बेतुल में महिलाओं से कंप्लेंट लेकर प्रकरण हबीबगंज भेजा जा रहा है.
Leave a Reply