बागेश्वर धाम सरकार छतरपुर की प्रसिद्धि के बाद उसके आसपास हो रही अनैतिक गतिविधियों पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने दुख और चिंता जताई। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपने सेवादारों को लेकर भी कहा कि वे भी किसी निमित्त होकर लुंगी और तिलक नहीं लगाए। उन्होंने कहा कि उनका कोई परमानेंट सेवादार नहीं है। इस चिंता को उन्होंने दिव्य दरबार में न केवल व्यक्त की है बल्कि उसे वायरल भी करने का आव्हान किया है।
बागेश्वर धाम सरकार के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपने दिव्य दरबार में एक बयान देकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने का आव्हान किया और कहा जिनका हमारे कारण नुकसान हुआ है, उन्होंने तथा अन्य लोगों ने वहां जमीनें खरीद लीं और ढाबे-होटल चला रहे हैं। उनमें होने वाली अनैतिक गतिविधियों को उनसे जोड़ा जाता है जिसका उन्हें बहुत दुख है। ऐसे लोगों के खिलाफ प्रशासन को सख्त कार्रवाई करना चाहिए जिससे बागेश्वर धाम सरकार और बालाजी को लोग बदनाम नहीं करें।
सेवादारों पर तंज, किसी निमित्त लुंगी-तिलक लगाकर सेवा नहीं करें
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने सेवादारों को लेकर कहा कि उनका कोई परमानेंट सेवादार नहीं है। कई सेवादार लुंगी-तिलक लगाकर उनके साथ फोटो उतरवाकर लोगों को फ्रॉड कर रहे हैं। कुछ सेवादार बनकर यह अपेक्षा भी कर रहे हैं कि वे किसी मंत्री-नेता या अन्य को फोन कर देंगे जिससे उनका काम हो जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी निमित्त होकर लुंगी या तिलक लगाकर सेवा नहीं करें बल्कि बालाजी की निस्वार्थ सेवा करने के लिए सेवादार बनें।
Leave a Reply