कर्नाटक में भाजपा की हार को लेकर अब बजरंग दल ने भी भाजपा पर हमला बोला है। बजरंग दल प्रमुख प्रवीण तोगड़िया ने कहा है कि भाजपा को बजरंगवली भी नहीं बचा पाए क्योंकि जनता महंगाई और अन्य समस्याओं से परेशान है। भाजपा को अब इन मुद्दों की तरफ गंभीरता से सोचना चाहिए। द केरला स्टोरी जैसी फिल्मों का निर्माण बंद होना चाहिए।
तोगड़िया ने भोपाल में पत्रकारों से चर्चा के दौरान द केरला स्टोरी जैसी फिल्म बनाए जाने पर आपत्ति जताई और कहा कि हमारी लड़कियों के साथ ऐसी स्थिति क्यों बनती है, यह सोचने की बात है। ऐसी परिस्थितियां नहीं बनना चाहिए और ऐसी फिल्म का बनना भी बंद होना चाहिए। द केरल स्टोरी आनंद नहीं, शर्म की बात है। तोगड़िया ने आगे कोई ऐसी फिल्म नहीं बने, इसके लिए दो सुझाव दिए कि एंटी लव जिहाद कानून और जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाया जाए। वहीं, तोगड़िया ने दो से ज्यादा बच्चे पैदा किए जाने पर सख्त जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाए जाने की वकालत की और कहा कि दो से ज्यादा बच्चे होने पर व्यक्ति को दस साल तक की सजा का प्रावधान किया जाना चाहिए। ऐसे व्यक्तियों को जेल में डाल देना चाहिए।
Leave a Reply