बच्चों ने बनाये मिट्टी के खिलौने और दीप

मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय द्वारा बच्चों की सहज प्रवृत्तियों को रेखांकित करने और उनकी भीतरी सामर्थ्य को जाग्रत करने के उद्देश्य से ‘खुद को पहचानने’ श्रृंखला की शुरूआत की है। प्रतिभागी बच्चों ने क्ले आर्ट आंतर्गत मिट्टी के खिलौने जिसमें सीटी, हाथी, अगरबत्ती स्टैंड, गेंद एवं दीपवली के अवसर दीप की विभिन्न आकृतियां बनाई।

गतिविधि अंतर्गत काव्य अभिनय, आरगेमी, क्राफ्ट गतिविधि, कहानी पाठ, विज्ञान के खेल, रंगों के खेल जैसी अन्य गतिविधियाँ प्रत्येक रविवार को दोपहर 3 शुरू होगी, जिसमें 8 से 16 वर्ष की आयु के बच्चे एवं संग्रहालय भ्रमण में परिवार के साथ आये बच्चे भी शामिल हो सकेंगे। 16 अक्टूबर को आयोजित गतिविधिमें विशेषज्ञ सुश्री प्रेमलता पंडित -पिपरीया एवं कार्तिक शर्मा- भोपाल, राजेश पाराशर-भोपाल सहयोगियों द्वारा कई रचनात्मक आकृति तैयार कराई गई। प्रतिभागी बच्चों ने क्ले आर्ट आंतर्गत मिट्टी के खिलौने जिसमें सीटी, हाथी, अगरबत्ती स्टैंड, गेंद एवं दीपवली के अवसर दीप की विभिन्न आकृतियां बनाई। साथ ही गतिविधि में बच्चों ने खेल खेले और कविताओं की प्रस्तुति दी। प्रतिभागी के रचने की संभावना को देखते हुये शिल्पांकन के लिये आवश्यक सामग्री स्थल पर उपलब्ध कराई गई। गतिविधि दौरान बड़ी संख्या में बच्चे शामिल हुये। गतिविधियों से जुड़ने के लिये मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय की वेवसाइट www.MPTribalMuseum.com पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन सीमित समय के लिये होगा। उल्लास गतिविधि अंतर्गत शिल्प, नृत्य, गायन मूर्तिकला, खेल, अभिनय एवं अन्य में बच्चे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today