बच्चों के चक्कर में किस तरह बड़ों को भुगतना पड़ता है, यह मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में देखने को मिला। एक बच्चा वाहन चैकिंग से बचने के लिए पुलिस वालों को चकमा देकर जाने लगा तो पुलिस ने उसे पकड़ लिया मगर बच्चे ने इस बारे में अपने परिवार वालों को बता दिया। परिवार के बड़े बंदूक के साथ पहुंच गए और ऐसी हाथापाई हुई कि उन्हें हवालात देखना पड़ गई। पढ़िये क्या है मामला।
छतरपुर के ओरछा रोड थाना में पुलिस वाहन चैकिंग कर रही थी कि एक बच्चा वहां से दोपहिया गाड़ी पर निकला। उसे जब वाहन चैकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों ने रोका तो वह उन्हें चकमा देकर जाने लगा। पुलिसकर्मियों ने उसे दौड़ लगाकर पकड़ लिया। पकड़े जाने के बाद बच्चे ने अपने परिवार के लोगों को इसके बारे में बताया तो उसके पिता व परिवार के अन्य सदस्य लायसेंसी बंदूक कर वहां पहुंच गए।
पुलिसकर्मियों से हाथापाई, महिला पुलिस की समझदारी
बच्चे की गलती पर उसके परिवार वालों की पुलिसकर्मियों से तू-तू मैं-मैं होने लगी। बात हाथापाई तक पहुंच गई तो एक महिला पुलिस ने सबसे पहले बच्चे के परिवारजन के पास रखी लायसेंसी बंदूक छीनकर अपने कब्जे में ली गई। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने परिवार के लोगों को न केवल जमकर पीटा बल्कि उन्हें शासकीय कार्य में बाधा डालने और अन्य धाराएं लगाकर हवालात भी दिखा दी। अब उनकी लायसेंसी बंदूक का लायसेंस भी निरस्त करने की कार्रवाई की जा रही है।
Leave a Reply