बंसल ग्रुप के 40 ठिकानों परआयकर छापे, 11 साल पहले भी आयुष्मान हॉस्पिटल सौदे के दौरान हो चुकी कार्रवाई

मध्य प्रदेश के जाने माने बंसल ग्रुप पर आज सुबह आयकर विभाग ने छापे मारे हैं। भोपाल, इंदौर, मंडीदीप में करीब 40 अलग-अलग टीमों द्वारा एकसाथ छापे की कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल आयकर की इस कार्रवाई की विस्तृत जानकारी नहीं मिली है लेकिन बताया जा रहा है कि शिक्षण, मीडिया, हॉस्पिटल और बिल्डर के रूप में ग्रुप की आय और आयकर विभाग को दिए जा रहे कर के मूल्यांकन को लेकर यह कार्रवाई की जा रही है।

आयकर विभाग द्वारा आज अलसुबह एकसाथ करीब 40 टीमों को बंसल ग्रुप के भोपाल, इंदौर, मंडीदीप के ठिकानों पर छापे के लिए रवाना किया गया। बंसल ग्रुप शिक्षण समूह के साथ हॉस्पिटल, मीडिया हाउस, सड़क निर्माण, सरिया, ऑयल जैसे कारोबार में शामिल है। भोपाल में ग्रुप द्वारा निर्माणाधीन रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के दो मल्टीस्टोरी बिल्डिंग के कार्यालयों, शाहपुरा स्थित बंसल हॉस्पिटल, अरेरा कॉलोनी स्थिति मीडिया हाउस, सुनील-अनिल बंसल के निवास, इंदौर के ऑफिस, मंडीदीप के कॉलेज और अन्य कार्यालयों सहित 40 स्थानों पर आयकर की टीमें पहुंची हैं। इसके लिए पुलिस बल की मदद भी ली गई है।

गौरतलब है कि बंसल ग्रुप को कुछ साल पहले रेल मंत्रालय ने भोपाल के हबीबगंज स्टेशन जो अब कमलापति रेलवे स्टेशन हो गया है, के पुनर्विकास करके लीज पर दिया है। यह सौदा कई सैकड़ा करोड़ रूपए का है और इसके बाद हाल ही में भोपाल की एक बड़ी सड़क का काम भी इसी ग्रुप को राज्य शासन ने दिया है।

हाल में 639 करोड़ की सड़कों के ठेके मिले

बंसल ग्रुप को हाल ही में 417 करोड़ का सड़़क का ठेका भी मिला है। यह सड़क औबेदुल्लागंज-रातापानी-इटारसी है जिसका हाल ही में 15 नवंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने वर्चुअली शिलान्यास किया है। भोपाल की कोलार रोड की एक सड़क का 222 करोड़ का ठेका हाल ही में मिला है।

आयुष्मान अस्पताल खरीदने पर भी आयकर ने की थी कार्रवाई
करीब 11 साल पहले बंसल ग्रुप ने जब शाहपुरा का आयुष्मान हॉस्पिटल खरीदा था तो तब भी आयकर विभाग ने कार्रवाई की थी। उस समय पता लगा था कि आयकर विभाग के रिटर्न में ये कम आय दिखाते थे और आयुष्मान हॉस्पिटल के सौदे के बाद तब आयकर विभाग ने बंसल ग्रुप के सुनील-अनिल बंसल के यहां छापे मारने के साथ आयुष्मान हॉस्पिटल को बेचने वाले दो डॉ. अशोक गुप्ता औऱ नीरज गुप्ता के यहां भी कार्रवाई की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today