जयस ने सागर जिले के बंडा में 11 साल की दुष्कर्म पीड़िता को न्याय देने के लिए सरकार को चेतावनी दी है और अगर बालिका को न्याय नहीं मिला तो जयस विधानसभा का घेराव करेगा। रविवार को इस मुद्दे को लेकर ओबीसी महासभा ने महापंचायत भी की जिसमें ओबीसी के साथ एससी-एसटी के कई लोग एकत्रित हुए।
जयस के प्रदेश अध्यक्ष अंतिम मुझाल्दा ने यह चेतावनी दी है। उन्होंने बताया कि सागर जिले के बंडा में 11 वर्षीय दुष्कर्म पीड़ित बालिका को न्याय दिलाने की मांग को लेकर रविवार को कजलीवन मैदान में ओबीसी महासभा ने महापंचायत का आयोजन किया। इस महापंचायत में बारिश होने के बावजूद भी अन्याय के खिलाफ एसटी, एससी, ओबीसी के समाजजन इस में डटे रहे और कार्यक्रम को सफल बनाया।
जयस प्रदेश अध्यक्ष मुझाल्दा ने कहा नवंबर माह तक प्रदेश सरकार, म.प्र. में आये दिन बड़ रहे शोषण, तथा अत्याचार जैसी कृत्य घटनाएं आये दिन बढ़ती जा रही है अगर इसे रोका नहीं गया तो जयस आगामी दिनों में कठोर कदम उठाएगा। दुष्कर्म दोषियों के खिलाफ फास्ट्रैक कोर्ट में केस चलाए जाने और ऐसे दोषियों को फांसी की सजा दिलाए जाने की मांग करते हुए जयस ने सरकार के खिलाफ विधानसभा का घेराव करने की चेतावनी दी है।
Leave a Reply