फेसबुक-ट्विटर पर सावधान रहें, MP के एक IPS के नाम पर चलाए जा रहे 900 फर्जी एकाउंट
Tuesday, 21 February 2023 11:52 AM adminNo comments
सोशल मीडिया पर दोस्ती या संवाद करना बेहद सरल हो गया है लेकिन इसका दुरुपयोग भी काफी हो रहा है। मध्य प्रदेश के एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी के नाम पर इन दिनों 900 से ज्यादा फर्जी फेसबुक-ट्विटर एकाउंट सक्रिय हैं। फेसबुक पर तो इनका अपना कोई एकाउंट भी नहीं है लेकिन उनके नाम पर 900 एकाउंट इस सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर चल रहे हैं। पढ़िये वरिष्ठ पत्रकार रवींद्र कैलासिया की रिपोर्ट।
भारतीय पुलिस सेवा के 2007 बैच के डीआईजी रैंक के अधिकारी सचिन अतुलकर हैं जो 15 साल की नौकरी में काफी लोकप्रिय अधिकारी बन चुके हैं। अतुलकर के नाम पर हाल ही में जम्मू में एक युवती के साथ ठगी का मामला सामने आया है जिसमें उनके फर्जी फेसबुक एकाउंट का सहारा लिया गया। अतुलकर बताते हैं कि उन्होंने कभी भी फेसबुक पर अपना कोई एकाउंट नहीं बनाया है। वे बताते हैं कि अभी उनके नाम पर फेसबुक पर लगभग 900 फर्जी एकाउंट चलाए जा रहे हैं। वे कई एकाउंट तो बंद करा चुके हैं लेकिन हर बार नए एकाउंट बना लिए जाते हैं।
फेसबुक पर दो लाख 24 हजार फालोअर्स का एक एकाउंट आईपीएस सचिन अतुलकर के नाम पर फेसबुक पर जब सर्च किया गया तो करीब दो तिहाई ऐसे एकाउंट मिले जिनमें कोई भी फालोअर नहीं है। आईपीएस सचिन अतुलकर नाम का एक फेसबुक एकाउंट खोलकर देखा तो उसमें दो लाख 24 हजार फालोअर्स दिखाई दिए। इसमें फरवरी 2022 को आखिरी पोस्ट की गई थी। किंग ऑफ आईपीएस की पहचान दिखाते उनके नाम का एक अन्य फेसबुक एकाउंट दिखा जिसमें उनके नाम पर 5600 फालोअर मिले। सौ या सौ से ज्यादा वाले 14 एकाउंट पाए गए हैं जिनमें सबसे ज्यादा 14 हजार फालोअर वाला एक एकाउंट है।
अतुलकर की अलग पहचान भी…. अतुलकर अपने कसे हुए बदन के कारण भी अपने साथियों ही नहीं जहां भी उनकी पदस्थापना होती है, वहां के लोगों के बीच जल्द पापुलर हो जाते हैं। उनकी मित्रता भी बहुत जल्दी हो जाती है। वे बॉडी बिल्डरों के शरीर प्रदर्शन में कुछेक मर्तबा अपने शरीर का प्रदर्शन कर चुके हैं और एक आईपीएस मीट में भी उन्होंने शिवलिंग को उठाकर आकर्षक नृत्य किया था।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रत्येक नागरिक को स्वच्छ जल पेयजल उपलब्ध करवाना नगरीय निकायों का दायित्व है। ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में स्वच्छ जलप्रदाय सुनिश्चित किया जाए। पेयजल की गु - 10/01/2026
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश सरकार विद्यार्थियों को समय पर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी अप्रैल माह में ही विद्यार्थियों को साइ - 10/01/2026
लोक स्वास्थ्य यात्रिकी मंत्री एवं सिंगरौली जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती सम्पतिया उइके ने सूर्या भवन एनटीपीसी विन्ध्यनगर में केन्द्र सरकार द्वारा लाई गई नवीन योजना विकसित भारत- जीरामजी योजना - 10/01/2026
Leave a Reply