नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) में आज भोपाल के शाहपुरा स्थित सब्जी फार्म के किसानों ने गुहार लगाई कि वे आदेश के बाद से फूलों की खेती कर रहे हैं लेकिन डेढ़ महीने से उनकी पानी सप्लाई पीएचई ने बंद कर दी है। इससे उनकी खेती बरबाद हो रही है और उनके सामने आत्महत्या के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है।
शाहपुरा सब्जी फार्म के किसान आज दोपहर में एनजीटी में पहुंचे और उन्होंने ट्रिब्यूनल के सामने कहा कि वे अब सीवेज के जहरीले पानी में सब्जी के बजाय फूलों की खेती कर रहे हैं। मगर उनके खेतों में पीएचई ने 18 अगस्त से पानी की सप्लाई बंद कर दी है। इससे उनके खेत सूख गए हैं और फूलों की खेती बरबाद हो रही है। उनके परिवार के जीवन मरण का सवाल पैदा हो गया है।
एनजीटी ने इस मुद्दे पर राज्य शासन को आदेश दिए कि तुरंत फूलों की खेती कर रहे किसानों को पानी की सप्लाई चालू की जाए। साथ ही शासन से इस संबंध में 13 अक्टूबर को रिपोर्ट मांगी है कि क्यों ऐसी स्थिति बनी।
Leave a Reply