मप्र की राजधानी में आज सुबह एक सरकारी दफ्तर फूड एंड ड्रग कंट्रोल तथा दाल मिल में आग लग गई। इससे जहां सरकारी दफ्तर का रिकॉर्ड जलकर नष्ट हो गया तो दाल मिल की मशीनरी व दाल सहित काफी कीमती सामान जल गया।
ईदगाह हिल्स स्थित फूड एंड ड्रग कंट्रोल आफिस में आज सुबह अचानक आग लग गई। आफिस खुलने के पहले यह हादसा हुआ। आग ऑफिस के मुखिया के चेंबर के पास से लगी जो देखते ही देखते दूसरे कक्षों तक पहुंच गई। इसने ऑफिस के रिकॉर्ड रूम को भी चपेट में ले लिया।
दूसरी आगजनी की घ टना बैरागढ़ में हुई। यहां रामकुमार पारदासानी की भवानी दाल मिल का ताला खोलने के लिए मालिक का बेटा पहुंचा था तो उसने मिल के भीतर से धुआं उठते देखा। मिल में आग पर करीब 12 दमकलों ने काबू पाया। इस हादसे में लाखों रुपए की मशीनरी, दाल व अन्य सामान जल गया।
Leave a Reply