-
दुनिया
-
Bhopal की Bank अधिकारी की यूरोप में ऊंची चढ़ाई, माउंट Elbrus पर फहराया तिरंगा
-
भोपाल के दो ज्वेलर्स ने बैंकों को गोल्ड लोन में लगाया 26 करोड़ का चूना, यूको बैंक की चार शाखा को ठगा
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
फुल ड्रेस गणतंत्र दिवस परेड का अभ्यास

गणतंत्र दिवस समारोह के लिये फुल ड्रेस में लाल परेड मैदान में परेड का अभ्यास किया गया। पुलिस महानिदेशक श्री ऋषि शुक्ला और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एस.ए.एफ.) केएन तिवारी ने परेड एवं समारोह व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एस.ए.एफ. के हेड कांस्टेबल रामचन्द्र कुशवाह ने मुख्य अतिथि का अभिनय करते हुए ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली।
हर्ष फायर के बीच पुलिस बैण्ड दल ने सेवानिवृत्त निरीक्षक शेख रजा उल्लाह के निर्देशन में ‘‘जन गण मन‘‘ की धुन बजाई। हर्ष फायर के बाद परेड कमाण्डर एसडीओपी बलाघाट प्रदीप शर्मा ( भापुसे ) और परेड के टू-आई सी. एसडीओपी मण्डलेश्वर खरगोन हेमंत चौहान के नेतृत्व मे गणतंत्र दिवस परेड का प्रदर्शन किया गया। परेड में निरीक्षक आर.एस.मालवीय. ने सीआईएसएफ , सहा.उप निरीक्षक शिवदेव सिंह ने एस.एस.बी., निरीक्षक अग्रेस दुबे ने उत्तरप्रदेश सशस्त्र पुलिस, निरीक्षक लखन मरावी ने मध्यप्रदेश विशेष सशस्त्र बल,निरीक्षक नीरज वर्मा ने जिला बल एवं जीआरपी , निरीक्षक श्रीमती शोभना मिश्रा ने विशेष सशस्त्र बल / जिला बल (महिला) , कंपनी कमांडर पी.एल.कोगे ने मध्यप्रदेश होमगार्ड , सहायक जेल अधीक्षक सुश्री हेमसरिता मिंज ने जेल विभाग , सूबेदार मोहम्मद सलीम ने भूतपूर्व सैनिक ,सीनियर अंडर आफिसर नेहा राना ने एन.सी.सी. आर्मी विंग (बॉयज) , सीनियर कैडेट कैप्टन प्रवीण कुमार द्विवेदी ने एन.सी.सी नेवल विंग , कैडेट सीनियर अंडर ऑफिसर विजयश्री रेवायकर ने एन.सी.सी. एयर विंग , सीनियर अंडर ऑफिसर सुरभि साहू ने सीनि.डीवी.एनसीसी आर्मी विंग गर्ल्स , कमाण्डर सुशील बघेल ने स्काउट्स(बॉयज) , कमाण्डर आरती कुशवाह ने गाइड (गर्ल्स) , कमाण्डर नकुल मारन ने पुलिस (बॉयज) दल का नेतृत्व किया ।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा गत दिनों हैदराबाद में हुई डीजीपी कान्फ्रेंस में अंतर्रराज्यीय पुलिस समन्वय मजबूत करने के लिए गणतंत्र दिवस परेड में अन्य प्रदेश का दल शामिल करने के निर्देश दिए थे । इसी के अनुपालन में उत्तरप्रदेश एसएएफ का दल भोपाल में आयोजित गणतंत्र दिवस परेड में शामिल हुआ है । इसी प्रकार मध्यप्रदेश पुलिस का दल उत्तरप्रदेश में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में भाग ले रहा है ।
शेख रजाउल्लाह के निर्देश में पुलिस बैण्ड ने आकर्षक संगीतमयी परेड प्रस्तुत की । उप निरीक्षक श्री अम्बिका प्रसाद दुबे के नेतृत्व में श्वान दल और उप निरीक्षक चरण सिंह यादव व सुश्री धनवंतरी ठाकुर के नेतृत्व में अश्वारोही दल ने भाग लिया । परेड के पश्चात विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये । प्रदेश की घुड़सवारी अकादमी के घुड़ सवारो ने भी अपना खेल प्रस्तुत किया ।
फुलड्रेस अभ्यास परेड के दौरान खेल मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया , एडीजी व स्पोर्ट्स डायरेक्टर श्री उपेन्द्र जैन , भोपाल संभाग कमिश्नर श्री अजातशत्रु , पुलिस महानिरीक्षक श्री योगेश चौधरी , कलेक्टर श्री निशांत बरबड़े,एसएसपी. श्री रमन सिंह सिकरवार , एसपी. श्री अरविंद सक्सेना सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें ।
Leave a Reply