-
दुनिया
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
ऑपरेशन सिंदूर ने बताया आतंकवादियों का छद्म युद्ध, प्रॉक्सी वॉर नहीं चलेगा, गोली चलाई जाएगी तो गोले चलाकर देंगे जवाब
-
मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर कामलीला, नेताजी की महिला शिक्षक मित्र संग आशिकी का वीडियो वायरल
-
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा आंबेडकर संविधान जलाना चाहते थे, मनुस्मृति को तो गंगाधर सहस्त्रबुद्धे ने जलाया
-
फीफा वर्ल्ड कप फाइनल: 2-2 के बाद अतिरिक्त समय में भी मैच टाई, पेनल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना जीता

फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप में आज पूर्व चैंपियन फ्रांस ने दूसरे हाफ के आखिरी 15 मिनट में जबरदस्त खेल दिखाते हुए अर्जेंटीना की पहले हाफ में ली जाए दो गोल की बढ़त को बराबरी पर लाकर मैच को रोमांचक मोड़ दिया. अर्जेंटीना ने पहले और दूसरे हाथ में कई बार मौके बनाये और फ्रांस पर दबाव बनाया लेकिन आखिरी 15 मिनट में फ्रांस ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए चैंपियन की तरह लड़ाई लड़ी. एमबापे नही गोल की हैट्रिक की. पेनल्टी और फील्ड के गोल से फ्रांस ने मैच में वापसी की. मैच आखिर में दो-दो पर बराबरी पर आया. मगर 15-15 मिनिट के दो अतिरिक्त समय में मेसी ने गोल दागकर अर्जेंटीना आगे किया लेकिन फ्रांस को मिली पेनल्टी में एमबापे ने गोल दागकर फिर से मैच को टाई कर दिया. पेनल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना फुटबॉल विश्व कप चैंपियन बना. मगर गोल्डन बूट एमबापे को मिला.
फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप के फाइनल में आज रात अर्जेंटीना के मेसी की टीम साइंस पर लगातार दबाव बनाने में कामयाब रही. पहले हाफ में मेसी ने पेनल्टी से गोल किया और दूसरा गोल फील्ड वाला रहा. दूसरे हाफ में भी अर्जेंटीना की टीम ट्रांसफर शुरुआत में दबाव बनाने में कामयाब रही जिससे उसके खिलाड़ी कई बार फ्रांस के गोल तक पहुंचने में सफल रहे. फ्रांस ने भी दूसरे हाफ में कुछ बताएं लेकिन अर्जेंटीना लगातार हावी रहा.70 वें मिनट में बहुत ही अच्छा अवसर मिला लेकिन गेंद गोल पोस्ट के ऊपर से निकल गई. इस अवसर के बाद अर्जेंटीना ने फिर मेसी के माध्यम से फ्रांस की डिफेंस टीम को मां देते हुए मौका हासिल किया मगर इसे गोल में तब्दील नहीं कर पाए.
मैच के 77 वें मिनट में फ्रांस को पेनल्टी मिली और एमबापे इसे गोल में बदल कर अपनी टीम को दो -एक के अंतर पर लाया. इसके बाद 4 मिनट में ही फ्रांस की टीम ने एक और मूव बनाते हुए अर्जेंटीना पर हमला बोला. इसमें एमबापे मैं मिले एक पास को गोल में तब्दील करके टीम को बराबरी पर लाकर खड़ा किया. इसके बाद दोनों टीमें एक दूसरे पर लगातार हमले बोलते रहे लेकिन गोल नहीं कर सकी.
पेनल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना ने लगातार तीन गोल दाग कर पहले 3-1 से बढ़त ली और चौथे गोल के साथ ही टीम चैंपियन बन गई. एमबापे हार के बाद मैदान पर सुन्न ने दिखाई दिए और उनकी आंखों में फ्रांस की हार झलक रही थी.
Leave a Reply