फिल्म दबंग 3 की शूटिंग पर मंडराया खतरा


प्रसिद्ध पर्यटक स्थल मांडू में अब दबंग 3 फिल्म की शूटिंग पर बादल मंडराने लगे है। फिल्म प्रोडेक्शन कंपनी को वहां पर सरक्षण स्थलों के साथ छेडछाड करना अब महंगा पड़ गया है।

पुरातत्व विभाग ने इस संबंध में प्रोडेक्शन कंपनी को एक नोटिस जारी करके हिदायत दी है कि उन्होंने वहां पर किए गए अस्थाई निर्माण को समय रहते नहीं हटाया गया तो अनुमति निरस्त कर दी जाएगी, ज्ञातत्व रहे कि इस फिल्म की शूटिंग करने के लिए प्रसिद्ध अभिनेता सलमान खान एवं अभिनैत्री सोनाक्षी सिन्हा माण्डव में आए हुए है। विभाग द्वारा मेसर्स ड्रीम वल्र्ड मुविज एण्ड प्रोडेक्शन द्वारा हर्षद दवे 58, बी सुदामा नगर इंदौर को भेजे गए नोटिस में कहा कि स्मारक के भीतरी भाग में दो दरवाजों का निर्माण किया गया है। स्मारक के स्तम्भो से मेल खाते हुए उन्ही के साथ में कृत्रिम स्तम्भ का निर्माण किया गया है। इसके अतिरिक्त स्मारक परिसर के भीतरी भाग में चोकिया, चारपाई, थर्माकोल की शीट बडी मात्रा में यहां वहां पडी हुए है। उक्त गतिविधियां जो कि प्राचीन स्मारक एवं पुरातत्वीय स्थल व अवशेष अधिनियम 1958 एवं सत्संबंधी नियमों के प्रावधानों का उल्लंघन है एवं इससे राष्ट्रीय संरक्षित स्मारक की छवि भी धूमिल होती हेै। इस संबंध में पूर्व में भी आपको दिनांक 06.04.2019 को पत्र के माध्यम से सचेत किया गया था लेकिन उस पर अभी तक आपके द्वारा कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई है और न ही इस कार्यालय से सम्पर्क किया गया है। अस्थायी निर्माण को तुरंत हटाये अन्यथा नियमों एवं कानून के उल्लंघन के कारण फिल्मांकनकी अनुमति को निरस्त भी किया जा सकता है। उक्त फिल्म की शूटिंग 13 अप्रैल तक चलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today