छत्तीसगढ़ के एक कंपनी के डायरेक्टर और उनके बेटे सहित तीन लोगों को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है। इन लोगों ने एक शिकायतकर्ता के शेयरों को फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से हड़प लिया था और अदालत ने सीबीआई को यह मामला सौंपा था जिसमें एफआईआर दर्ज होने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है।
मामला छत्तीसगढ़ के दुर्ग की रजत बिल्डकॉन कंपनी का बताया जाता है जिसके खिलाफ कोलकाता हाईकोर्ट में एक व्यक्ति ने याचिका लगाकर कंपनी द्वारा फर्जी दस्तावेजों से उसके 40 हजार शेयरों को हड़पने की शिकायत की थी। इसमें अदालत ने सीबीआई को प्रकरण सौंपा था और जांच करने के आदेश दिए थे। सीबीाई ने दो जनवरी 2021 को इसमें एफआईआर दर्ज की थी।
पिता-पुत्र व स्टेट्यूटरी ऑडिटर की गिरफ्तारी
सीबीआई ने हाईकोर्ट के आदेश के बाद जांच शुरू की तो शिकायतकर्ता की शिकायत में सही तथ्य पाए। इसमें रजत बिल्डकॉन के डायरेक्टर सह शेयरधारक सुरेश कोठारी व उनके पुत्र व कंपनी के पूर्व डायरेक्टर सिद्धार्थ कोठारी, स्टेट्यूटरी ऑडिटर श्रीपाल कोठारी को साजिश करके शिकायतकर्ता के शेयरों को फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से हड़प लिया गया।
Leave a Reply