प्राथमिक सहकारी समिति स्तर पर अपमिश्रित दूध को न करें प्रोत्साहित: बामरा

सभी संघ प्रतिनिधि प्राथमिक सहकारी समिति स्तर पर अपमिश्रित दूध को किसी भी परिस्थिति में प्रोत्साहित न करें, ताकि दुग्ध संघ की छवि के साथ-साथ सांची ब्रांड की छवि को यथावत बनाए रखा जा सके। इसके लिए सभी का सहयोग आवश्यक है।

यह बात भोपाल सहकारी दुग्ध संघ के प्राधिकृत अधिकारी एंव भोपाल संभाग भोपाल के कमिश्नर गुलशन बामरा ने आयोजित वार्षिक साधारण सभा की अध्यक्षता करते हुए व्यक्त किए। यह कार्यक्रम कामधेनु आडिटोरियम, पशु पालन विभाग, वैशालीनगर, कोटरा सुल्तानाबाद, भोपाल में भोपाल सहकारी दुग्ध संघ भोपाल की वार्षिक साधारण सभा के रूप में 20 सितंबर की दोपहर 12 बजे आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में दुग्ध संघ कार्यक्षेत्र के सभी किसान भारी संख्या में मौजूद रहे और उनके चेहरे की मुस्कान ने कार्यक्रम को और अधिक खुषनुमा बनाया है। इस अवसर पर दुग्ध संघ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरपीएस तिवारी द्वारा वार्षिक साधारण सभा में प्रस्ताव रखे, जिनका दुग्ध समितियों के प्रतिनिधियों द्वारा करतल ध्वनि से पारित किये गये। इसके अलावा इस अवसर पर प्राधिकृत अधिकारी गुलशन बामरा की अनुमति से सीईओ श्री आरपीएस तिवारी ने प्रस्ताव रखे जिनकों भी करतल ध्वनि से पारित किया गया।

संघ की प्रगति से सभा को कराया अवगत
गुलशन बामरा द्वारा संघ की प्रगति से सभा को अवगत कराते हुए बताया कि वर्ष 2021-22 में 2429 सहकारी दुग्ध समितियों के माध्यम से औसतन 3.39 लाख किलोग्राम प्रतिदिन दूध का संकलन किया गया एवं सहकारी दुग्ध समिति द्वारा राशि रूपये 8.95 करोड़ का शुद्ध लाभ अर्जित किया गया। संघ के संचालित 342 कृत्रिम गर्भाधान केन्द्रों द्वारा 1.41 लाख कृत्रिम गर्भाधान वर्ष के दौरान सम्पादित किये गये। भोपाल दुग्ध संघ के प्रशिक्षण केन्द्र में समय-समय पर शिक्षण, प्रशिक्षण एवं अभिप्रेरण कार्यक्रम के अंतर्गत 402 दुग्ध समिति सदस्योंध्कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाकर लाभांवित किया गया। इसी तरह संघ द्वारा वर्ष के दौरान शहरी उपभोक्ताओं को औसतन 3.03 लाख लीटर प्रतिदिन स्थानीय बाजार में पैकेट्स में दूध विक्रय किया गया। इसके साथ-साथ डेयरी संयंत्र में निर्मित साँची ब्राण्ड के दुग्ध उत्पाद स्थानीय उपभोक्ताओं की मांग अनुरूप उपलब्ध कराये गये।
प्राधिकृत अधिकारी की अनुमति से रखे गए प्रस्ताव हुए पारित
पृथक नवीन डेयरी प्रोडेक्ट प्लांट निर्माण बावत् प्रस्तुत किया गया। इस हेतु राष्ट्रीय कृषि विकास योजनांतर्गत राशि रू 12 करोड़ अक्टूवर 2021 में स्वीकृत हुई थी, जिसमे 50-50 प्रतिशत राष्ट्रीय कृषि विकास योजना एवं दुग्ध संघ की सहभागिता थी। योजना स्वीकृति उपरांत नियमानुसार निविदा प्रक्रिया से दरे आमंत्रित की गई। जिसमें प्लांट निर्माण की कुल लागत 16.80 करोड़ प्राप्त हुई। अतिरिक्त राशि 4.80 करोड़ की की प्रशासनिक स्वीकृति प्राधिकृत अधिकारी महोदय से ली जा चुकी है। जिसका पूरक बजट में समाहित किया जाना प्रस्तावित किया गया।

सीईओ के द्वारा रखे गए प्रस्ताव हुए पारित
-गत वार्षिक आम सभा की बैठक 20.09.2021 की कार्यवाही पुष्टि।
-संघ की प्रगति रिपोर्ट वर्ष 2021-22 का अवलोकन एवं अनुमोदन।
-वित्तीय वर्ष 2021-22 के अन-अंकेक्षित लेखों का अवलोकन एवं अनुमोदन।
-वित्तीय वर्ष 2019-20 के अंकेक्षित लेखों का अवलोकन एवं अनुमोदन।
-संघ की वर्ष 2022-23 की वार्षिक कार्य योजना का अवलोकन एवं अनुमोदन।
-संघ के वर्ष 2022-2023 के प्रस्तावित बजट एवं वर्ष 2021-22 के अनुमोदित बजट के विरूद्ध पुनरीक्षित आयध्व्यय का अवलोकन एवं अनुमोदन।
-पश आहार संयंत्र पचामा के वर्ष 2022-23 के प्रस्तावित बजट एवं वर्ष 2021-22 के अनुमोदित बजट के विरूद्ध पुनरीक्षित आयध्व्यय का अवलोकन एवं अनुमोदन।
-वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिये दुग्ध संघ एवं पशु आहार संयंत्र पचामा हेतु आंतरिक अंकेक्षक, वेट, प्रवेश कर, वृत्तिकर, सर्विस कर, आयकर एवं एक्साईज सलाहकार की नियुक्ति का अनुमोदन।
-‘वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिये वैधानिक अंकेक्षक की नियुक्ति, संघ के संचालक मण्डल के निर्वाचन एवं संघ की उपविधि में संशोधन।

कुणाल चौधरी ने कहा संघ का प्रयास सराहनीय
इस अवसर पवर प्रतिनिधियों के साथ-साथ श्री कुणाल चौधरी, विधायक एवं संघ प्रतिनिधि कालापीपल ने भी सभा को संबोधित किया। वित्तीय वर्ष 2020-21 के अंतिम माह से लेकर वर्ष 2021-22 के मध्य तक कोविड-19 के कारण लॉक-डाउन के दौरान दुग्ध संकलन एवं दुग्ध विक्रय निर्बाध रूप से जारी रहा, इसके लिये संघ के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के प्रयास सराहनीय है। अंत में आरपीएस तिवारी, ने संघ प्रतिनिधियों, संघ के पूर्व संचालको की मांग एवं सुझाव पर दुग्ध संघ की ओर से अभिमत व्यक्त करते हुए सभा का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन आदर्श शर्मा द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में सांची उत्पादों का स्टाॅल भी लगाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today