प्राचीन मंदिर को बिजली कंपनी ने थमाया 21 हज़ार का बिल

गरीब और मध्यवर्गीय परिवारों को थमाए जा रहे भारी भरकम बिजली बिलों को लेकर छोला स्थित बिजली कंपनी के दफ्तर पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिजली अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए और उन्हें जमकर खरी खोटी सुनाई। प्रदेश कांग्रेस के सचिव मनोज शुक्ला यहां क्षेत्र के रहवासियों के साथ पहुंचे और एक-एक कमरे के मकानों के भारी-भरकम बिजली बिल अधिकारियों को दिखाए।

शुक्ला ने कहा कि भाजपा की सरकार में बिजली से अवैध कमाई का आलम यह है कि प्राचीन खेड़ापति हनुमान मंदिर तक को बिजली कंपनी ने नहीं छोड़ा। पहली बार ऐसा है कि मंदिर को इतना भारी बिल थमाया गया है। मंदिर को 21 हज़ार का बिल भेज दिया, इससे भड़के कांग्रेसियों से बिजली विभाग का किया घेराव।  
शुक्ला के साथ क्षेत्र के रहवासी भी पहुंचे और बिजली बिल कम करने की गुहार लगाई। शुक्ला ने कहा कि जिनके घरों में 5 हज़ार का कुल समान नहीं है, उन्हें 5-5, 10-10 हज़ार के बिल भेजे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग के अधिकारी भाजपा के एजेंट की तरह काम कर रहे हैं। वे जनता की नहीं सुन रहे और ऊपर से बिल की वसूली के लिए गुंडों की भर्ती कर ली है। जनता के साथ हो रही इस प्रताड़ना के खिलाफ शुक्ला बिजली कंपनी के दफ्तर में ताला डालने जा रहे थे जिसको लेकर पुलिस कर्मियों के साथ उनकी बहस भी हुई। उन्होंने चेतावनी दी यदि गरीबों के बिजली के बिल कम नहीं किये गए तो वे अगली बार बिजली दफ्तर में क्षेत्र की जनता के साथ ताला डाल देंगे।इस अवसर पर महेश मेहरा, राहुल सेन, आशुतोष द्विवेदी, राजेश पवार, अंकित द्विवेदी, ऋषभ शुक्ला, बसंत बिहारे, हितेश चौहान, राहुल परिहार, सागर कर्ण, विक्की पांडे, बलराम ठाकुर, शंकर विश्वकर्मा, शाबिद खान, मनोज ठाकुर, श्याम पटेल आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today