विकास पर्व के दौरान आज तीसरे दिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सिवनी पहुंचे थे जहां उनका रोड शो था। रोड शो के रास्ते में प्रशासन ने एक वृद्धा की झुग्गी को छिपाने के लिए ग्रीन नेट लगा दी लेकिन इस पर्दे के पीछे का सच सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और सीएम भी उस सच को जानने के लिए खुद को नहीं रोक पाए। पढ़िये उसके बाद जो हुआ।
सिवनी में सीएम चौहान के रोड शो के रास्ते में एक झुग्गी में रहने वाली बुजुर्ग वृद्धा के घर को छिपाने के लिए प्रशासन ने ग्रीन नेट लगा दी थी। इस ग्रीन नेट के आगे बारिश से मची कीचड़ को छिपाने के लिए गिट्टी की बजरी को बिछा दिया गया था। बुजुर्ग की झुग्गी के सामने लगी ग्रीन नेट के पीछे के सच को दिखाने के लिए एक व्यक्ति ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। इस वायरल वीडियो के बारे में सीएम के आसपास की टीम को भी जानकारी लग गई तो सीएम के काफिल को आनन फानन में वहां रोकने का कार्यक्रम बना।
बुजुर्ग को गले लगाकर दिलाया पीएम आवास
सीएम शिवराज सिंह चौहान रोड शो के दौरान उस रास्ते से जब निकले तो उन्हें वायरल वीडियो की ग्रीन नेट दिखी तो उन्होंने काफिला रुकवा लिया। झुग्गी में भाजपा का एक कार्यकर्ता पहले से पहुंच गया था और उसने बुजुर्ग वृद्धा को सीएम के आने की सूचना दी। सीएम ने वृद्धा को गले लगाया और उसका माथा चूमते हुए अधिकारियों को उसे पक्का मकान देने के निर्देश दिए। बाद में सीएम चौहान ने सभा के मंच से भी बुजुर्ग वृद्धा को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने के अधिकारियों की याद दिलाई।
Leave a Reply