प्रधानमंत्री विश्व सतत विकास सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार 16 फरवरी को राजधानी के विज्ञान भवन में विश्‍व सतत विकास सम्‍मेलन का  (डब्ल्यूएसडीएस 2018) के 2018 वें संस्करण का उद्घाटन करेंगे। डब्लूएसडीएस, द एनर्जी एंड रि‍सोर्स इंस्‍टीट्यूट (टेरी ) का प्रमुख मंच है जो टिकाऊ विकास, ऊर्जा और पर्यावरण क्षेत्र से जुड़े  वैश्विक नेताओं और विचारकों को एक साथ लाने का प्रयास करता है। इस सम्मेलन में पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, उद्योग और वाणिज्य मंत्री, श्री सुरेश प्रभु, आवास और शहरी मामलों के राज्‍य मंत्री श्री हरदीप पुरी (स्वतंत्र प्रभार), नागरिक उड्डयन राज्‍य मंत्री श्री जयंत सिन्‍हा सहित कई प्रमुख राजनेता और कॉर्पोरेट जगह के प्रति‍नि‍धि हिस्‍सा लेंगे। इस साल शिखर सम्मेलन का विषय ‘पार्टनरशिप फॉर ए रेजिलिएंट प्लैनेट’ है। डब्लूएसडीएस 2018 जलवायु परिवर्तन की पृष्ठभूमि में विकासशील अर्थव्यवस्थाओं के समक्ष मौजूद कुछ सबसे महत्वपूर्ण चुनौतियों का समाधान करने के लिए एक ‘एक्शन फ़्रेमवर्क’ बनाने का प्रयास करता है। शिखर सम्मेलन में विभिन्न प्रकार के मुद्दों पर चर्चा की जाएगी जिनमें भूक्षरण रेाकने, शहरों को कचरे के ढेर से मुक्‍त बनाने के लिए प्रभावी कचरा निबटान प्रबंधन प्रणाली विकसित करने , प्रभावी ढंग से वायु प्रदूषण का मुकाबला करने, संसाधन और ऊर्जा दक्षता बढ़ाने के उपाय करने, स्वच्छ ऊर्जा की ओर बढने का रास्‍ता बनाने तथा जलवायु परिवर्तन शमन के लिए वित्तीय तंत्र बनाने जैसी बातें शामिल होंगी। डब्ल्यूएसडीएस 2018 में आयोजित की जा रही ग्रीनोवेशन प्रदर्शनी’ में सतत विकास लक्ष्‍यों को पूरा करने की दिशा में हुई नवीनतम तकनीकी प्रगति की झलक दिखेगी। दुनिया भर के नीति निर्माताओं, शोधकर्ताओं, विचारकों, राजनयिकों और कंपनियों सहित, 2000 से अधिक प्रतिनिधियों के इस सम्मेलन में हि‍स्‍सा लेने की उम्मीद है। सम्‍मेलन के शुरुआती सत्र में जाने माने अंतर्राष्ट्रीय वक्ता भूमि, वायु और जल स्रोतों पर प्रभाव सहित विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार रखेंगे। इसके साथ ही ऊर्जा और संसाधनों का अधिक कुशल तरीके से उपयोग करने के तौर तरीकों पर भी चर्चा  की जाएगी। डब्ल्यूएसडीएस 2018 में इन विषयों के अतिरिक्‍त कार्बन मार्केट और मूल्य निर्धारण, टिकाऊ परिवहन, लचीले शहरों, सौर ऊर्जा और प्रशीतन प्रौद्योगिकियों सहित सतत टि‍काऊ विकास से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा शामिल होगी। यह सम्मेलन 15 से 17 फरवरी तक चलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today