प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस को बताया जंग लगा लोहा, जिसमें न देखने का सामर्थ्य बचा है न देश हित समझने का
Monday, 25 September 2023 5:15 PM adminNo comments
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को भोपाल में भाजपा कार्यकर्ता महाकुंभ में कांग्रेस को जंग लगा लोहा बताया। कांग्रेस में अच्छा देखने का सामर्थ्य बचा है और न ही देश हित को समझने का। मोदी ने करीब 45 मिनिट के अपने भाषण में करीब 20 मिनिट तक कांग्रेस का आलोचनात्म अंदाज में घेरा। पढ़िये रिपोर्ट।
भोपाल के जंबूरी मैदान में प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस जैसी परिवारवादी पार्टी कहते हुए कहा कि अगर अब कांग्रेस को मध्य प्रदेश में जरा भी मौका मिल गया तो राज्य को बहुत नुकसान होगा। वह यहां दोबारा सरकार में आ गई तो मध्य प्रदेश को फिर से बीमारू बना देगी। सरकार में फिर आने पर कांग्रेस के नेता राज्य के विकास का पैसा लूट लेंगे। कांग्रेस के पास भविष्य की कोई सोच नहीं बची है। मोदी ने कहा कि वह जंग लगा हुआ लोहा है जो बारिश में खत्म हो जाता है। वह न तो अच्छा देख सकती है और न ही उसे देश हित को समझाने का सामर्थ्य बचा है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को मुम्बई प्रवास के दौरान इजरायल के महावाणिज्य दूत श्री यानिव रेवाच से सौजन्य भेंट की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि इजरायली महावाणिज्य दूत श्री रेवाच स - 19/12/2025
सहकारिता मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा है कि प्रदेश के पंजीयक सहकारी संस्थायें (आरसीएस) कार्यालय का कम्प्यूटरीकरण जल्द पूरा करें। उन्होंने कहा कि 28 दिसम्बर तक आईटी के प्रभावी उपयोग क - 19/12/2025
पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्णा गौर ने शुक्रवार को वार्ड 65 और 68 में करीब 1 करोड़ 18 लाख रुपये की लागत से होने वाले विभिन्न विकास कार्यों का भूम - 19/12/2025
महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने कहा है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश शासन किसानों की आय वृद्धि , जल संरक्षण और क्षेत्रीय विकास को सर्वोच्च प्राथमि - 19/12/2025
Leave a Reply