प्रधानमंत्री ने कहा है कि नोटबंदी के बाद तीन लाख से भी ज्यादा कंपनियों की छानबीन कराई गई और इनमें से एक लाख से भी ज्यादा कंपनियों का पंजीकरण कंपनी पंजीयक द्वारा रद्द कर दिया गया है।नई दिल्ली में भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट्स संस्थान के स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में श्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बड़ी संख्या में फर्जी कंपनियों का पता चला है, जिनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।प्रधानमंत्री ने कहा कि यह आश्चर्यजनक है कि भारत जैसे बड़े देश में सिर्फ 32 लाख लोग ऐसे हैं, जिनकी आमदनी दस लाख रुपया सालाना से अधिक है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने पिछले तीन वर्षों में भ्रष्टाचार और कालेधन के खिलाफ कार्रवाई की है।प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार बगैर किसी राजनीतिक स्वार्थ के कालाधन छिपाने में मदद करने वाली कंपनियों के खिलाफ और कड़ी कार्रवाई के लिए वचनबद्ध है।प्रधानमंत्री ने कहा कि कर चोरी में मदद करने वाले वित्तीय सलाहकारों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने गरीबों का लूटा है, उन्हें लूट की रकम लौटानी होगी। उनकी सरकार देश को लूटने वालों के खिलाफ कड़़ी कार्रवाई कर रही है। श्री मोदी ने कहा कि अर्थव्यवस्था को साफ-सुथरा बनाने के लिए राजनीतिक नेतृत्व में साहस और सरकार की मंशा महत्वपूर्ण है।जीएसटी की चर्चा करते हुए श्री मोदी ने कहा कि नए करों की यह व्यवस्था राष्ट्र निर्माण के एक नए माध्यम के रूप में सामने आई है। उन्होंने लेखाकारों से आग्रह किया कि वे जीएसटी के बारे में व्यापारियों को जागरूक करें और उन्हें राष्ट्र की मुख्यधारा में आने के लिए प्रेरित करें।श्री मोदी ने कहा कि सरकार ने जो दिवालिया और ऋण शोधन अक्षमता संहिता लाई है, उसमें सनदी लेखाकारों की महत्वपूर्ण भूमिका है। प्रधानमंत्री ने कहा कि जिस तरीके से आजादी की लड़ाई में वकीलों ने महत्वपूण भूमिका निभाई वैसे ही सनदी लेखाकार देश के आर्थिक विकास की यात्रा में भूमिका निभाएं।
Leave a Reply