प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आरक्षण नीति खत्म करने को सिरे से खारिज कर दिया है। श्री मोदी ने आज मुम्बई में एक जनसभा में कहा कि आरक्षण प्रणाली के संबंध में झूठ फैलाया जा रहा है कि यह खतरे में है। उन्होंने कहा कि झूठ फैलाना और समाज को आतंकित करना बन्द होना चाहिए।जब भी हम सत्ता में आते हैं जब भी चुनाव आता है जब भी सरकार बननी होती है एक झूठ प्रचारित किया जाता है भाजपा वाले आएंगे आरक्षण खत्म कर देंगे। अटलबिहारी वाजपेयी की जब सरकार बनी थी ऐसा ही बवंडर खड़ा कर दिया गया था, अटल जी की सरकार में बैठे लोगों को कह कह कर थक गये लेकिन ये झूठ फैलाने वाली टोली मुंह बंद करने को तैयार ही नहीं थी फिर एक बार जब हम राज्यों में चुनकर के आते हैं तो राज्यों में चालू कर देते हैं आरक्षण हटा देंगे, आरक्षण हटा देंगे आरक्षण हटा देंगे, फिर हमारी दिल्ली में सरकार बनी फिर तूफान खड़ा कर दिया बाबा साहब आंबेडकर ने हमें जो दिया है उसी ने देश को एक ताकत दी है और उस ताकत को कोई रोक नहीं सकता।
प्रधानमंत्री ने घोषणा की कि संविधान निर्माता डॉक्टर भीम राव आम्बेडकर के जीवन के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए 26 नवम्बर को संविधान दिवस मनाया जायेगा। इस दिन भारतीय संविधान स्वीकार किया गया था। इन्दु मिल्स परिसर में डॉक्टर आम्बेडकर स्मारक की आधारशिला रखने के बाद श्री मोदी ने कहा कि सरकार ने डॉक्टर आम्बेडकर के जीवन से संबंधित पांच प्रमुख स्थलों को पंचतीर्थ के रूप में विकसित करने की योजना भी शुरू की है। यहां लाखों लोग उनको श्रद्धांजलि अर्पित कर सकेंगे।
प्रधानमंत्री ने मुम्बई में देश के सबसे बड़े कन्टेनर बंदरगाह जवाहर लाल नेहरू बंदरगाह न्यास में सात हजार नौ सौ करोड़ रूपये की लागत वाले चौथे टर्मिनल की आधारशिला भी रखी। श्री मोदी ने कहा कि इससे अगले दो साल में बन्दरगाह की क्षमता दोगनी से भी अधिक हो जायेगी।
सिर्फ पोर्ट डवपलमेंट से काम चलने वाला नहीं है, आज आवश्यक है पोर्ट-लेड डवलपमेंट और पोर्ट-लेड डवलपमेंट के आधार पर हमारे पोर्ट के साथ मैक्सीमम इन्फ्रास्टक्चर की कनेक्टीविटी हो, रेल हो,रोड हो, एयरपोर्ट हो, कोल्डस्टोरेज का नेटवर्क हो, वेयरहाउसिंग का नेटवर्क हो और इस काम के लिए हमारे देश के पूरी समुद्री तट को जोड़ने वाला एक सागरमाला प्राजेक्ट हम आगे बढ़ा रहे हैं।प्रधानमंत्री ने मुम्बई में दो नयी मेट्रो लाइन की आधारशिला भी रखी।
Leave a Reply