प्रधानमंत्री ने देशभर में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की शुरूआत की

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज नई दिल्ली में इंडिया पोस्‍ट पेमेंट्स बैंक-आईपीपीबी की शुरूआत की। केंद्रीय ग्रामीण विकास पंचायती राज एवं खान मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने विधानसभा के सभागार में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का शुभारंभ किया. यह बैंक बचत और चालू खाते, धन हस्तांतरण, प्रत्यक्ष लाभ अंतरण, बिल  भुगतान तथा कंपनी और कारोबारी भुगतान जैसी कई सुविधाएं उपलब्ध कराएगा।

प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि देश के बैंकिग क्षेत्र में यह एक ऐतिहासिक दिन है। देश की सामाजिक व्‍यवस्‍था में इससे बड़ा बदलाव आएगा। उन्‍होंने कहा कि आईपीपीबी से बैंकिग सेवाएं देश के दूर-दराज के क्षेत्रों में लोगों के घरों तक पहुंच जाएगीं। श्री मोदी ने कहा कि अब डाकिये और डाक सेवक घरों तक सिर्फ चिठ्ठि‍यां पहुचाने का काम नहीं करेंगें बल्कि बैंकिंग सेवाएं भी पहुचाएंगे।

मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अनूठे प्रोजेक्ट के जरिए बैंक को घर घर पहुंचाने का काम किया है .देश के इतिहास में यह एक क्रांतिकारी कदम है. अगले 4 महीने में देश के सभी 155000 पोस्ट ऑफिसे बैंक में तब्दील हो जाएंगे. इससे डाक विभाग की ऊर्जा का समुचित दोहन हो सकेगा उन्होंने बताया कि जन धन योजना में पहले ही 31करोड़ नए बैंक खाते खुल चुके हैं जो कि एक रिकॉर्ड है .

मनरेगा के 96 फ़ीसदी मजदूरों का भुगतान सीधे जनधन खातों में ही जा रहा है. इससे पारदर्शिता बनी और पहले यह माना जाता था कि केंद्र100 रुपए भेजता है जो हितग्राही तक पहुंचते-पहुंचते ₹15 रह जाते हैं लेकिन आज केंद्र से भेजी गई शत प्रतिशत हितग्राहियों तक पहुंच रहे हैं तोमर ने कहा कि पोस्ट पेमेंट्स बैंक खोलने के बाद समाज में पोस्टमैन की फिर से उपयोगिता बढ़ेगी डाक विभाग की प्रासंगिकता में बढ़ोतरी होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today