प्रधानमंत्री की सोच ने देश को बचाया: नारायण त्रिपाठी

मध्य प्रदेश में राजनीतिक उठापट के बीच कभी कांग्रेस तो कभी भाजपा के पाले में खड़े दिखाई देने वाले भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी ने कोरोना वायरस संक्रमण से देश को बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरगामी सोच को महत्वपूर्ण बताया है।

मध्यप्रदेश के सतना जिले की मैहर विधानसभा सीट से विधायक नारायण त्रिपाठी ने कोरोना वायरस संक्रमण से देश को बचाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच को महत्वपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की एक आवाज पर पूरा देश घर में ही कैद हो गया। अमेरिका जैसे देश के राष्ट्रपति ने महामारी के सामने घुटने टेक दिए हैं और वहां के राष्ट्रपति कह रहे हैं कि दो लाख लोग इसकी चपेट में हैं। भारत के प्रधानमंत्री की दूरगामी सोच से देश महामारी से बचने में कामयाब रहा है।

मैहर विधायक ने कहा कि वही दूसरी तरफ जेहादी मानसिकता के मुट्ठी भर तब्लीग़ी जमात के मौलाना देश की राजधानी के क्षेत्र हजरत निजामुद्दीन से मानव बम बनकर देश के कोने कोने में कोहराम मचाने निकल पड़े यह बेहद चिंता का विषय है साथ ही देश की एकता अखंडता के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। इक्कीसवीं सदी के इस दौर में ये मौलाना इस तरह से बयानबाजी दे रहे है लोगो को भ्रमित कर रहे है समाज और देश को अन्धकार में धकेल रहे है कि करोना महामारी हमारा कुछ नहीं कर सकती,हमें मिलने जुलने से कोई नहीं रोक सकता,हम किसी का फरमान मानने वाले नहीं,हमारी अगर मस्जिदों में मौत होती है तो यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है ऐसे लोगो पर सख्त कार्यवाही होनी चाहिए। आज लगभग 2346 की संख्या में ये लोग इस तरह की मानसिकता लिए देश के किन किन ठिकानों में मौजूद है तत्काल पड़ताल होनी चाहिए और इनपर इतनी सख्त कार्यवाही होनी चाहिए कि इनकी ऐसी सोच की रूह काप जाय। आज विश्व के हालात जिनमे कई मुस्लिम देश भी इस महामारी से कराह रहे है छुटकारा पाने के तमाम प्रयास कर रहे है फिर भी इन जमातियो को यह समझ नहीं आया कि यह बिमारी की जाती विशेष को देखकर न आती है न दूर भागती है यह मामला किसी जाती धर्म का नहीं बल्कि देश की अस्मिता अखंडता का मामला है इसलिए इन्हें सबक सिखाना जरुरी है इनकी सोच यह साबित करती है कि अब ये जमाती देश को गोली बन्दुक बम से नहीं कोरोना महामारी को अस्त्र बनाकर आतंक फैलाना चाहते है जिसपर लगाम आवश्यक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today