-
दुनिया
-
Bhopal की Bank अधिकारी की यूरोप में ऊंची चढ़ाई, माउंट Elbrus पर फहराया तिरंगा
-
भोपाल के दो ज्वेलर्स ने बैंकों को गोल्ड लोन में लगाया 26 करोड़ का चूना, यूको बैंक की चार शाखा को ठगा
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
प्रधानमंत्री की लोकप्रियता के कारण हॉल छोटा पड़ गया, सीएम ने असुविधा के लिए माफी मांगी

इंदौर में 17वें प्रवासी भारतीय दिवस के सम्मान और समापन समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उद्घाटन के दौरान विदेशों से आए मेहमान को हुई असुविधा के लिए माफी मांगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता के कारण हॉल ही छोटा पड़ गया। दोनों हाथ जोड़कर सीएम चौहान ने कहा कि असुविधा के लिए वे क्षमा चाहते हैं। वहीं, इस मुद्दे को लेकर नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह और वरिष्ठ विधायक सज्जन वर्मा ने आरोप लगाया कि आयोजन से प्रदेश को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा है और इसके लिए भाजपा की गुटबाजी और शिवराज सिंह चौहान जिम्मेदार हैं।
मुख्यमंत्री चौहान ने आज कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इंदौर की मेहमान नबाजी की तारीफ की और कहा कि प्रवासी भारतीयों के यहां दो दिन ठहरने के बाद ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर, राजवाड़ा, 56 दुकानें, सर्राफा सब सूना हो जाएगा। इंदौर और यहां के लोगों ने प्रवासी भारतीयों का दिल खोलकर स्वागत किया। जब विदाई का वक्त आता है तो तकलीफ होती है। तीन दिन आनंद, उमंग, उत्सव था औऱ ये दिन कैसे कट गए पता नहीं चला। अब मन भारी हो रहा है क्योंकि आप चले जाएंगे। इंदौर स्वच्छता व स्वाद की राजधानी ही नहीं बल्कि जनभागीदारी की भी राजधानी है। चौहान ने मध्य प्रदेश की ग्रोथ रेट के बारे में बताया कि 19.76 फीसदी है और भारत की जीडीपी में प्रदेश का 4.3 प्रतिशत का योगदान है। यहां का शरबती गेहूं, चीनोर चावल प्रसिद्ध है। कार्यक्रम में राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने विभिन्न क्षेत्रों में श्रेष्ठ कार्य करने वाले प्रवासी भारतीयों को भी सम्मानित भी किया।
पहले दिन के लिए माफी मांगी
चौहान ने कार्यक्रम के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उदघाटन करने आए थे और उनकी लोकप्रियता इतनी थी कि आयोजनस्थल का हॉल छोटा पड़ा गया। इस कारण बाहर से आए प्रवासी भारतीयों को असुविधा हुई थी। असुविधा के लिए उऩ्होंने माफी मांगी। उन्होंने कहा कि आप और हम दूर नहीं हैं, जिस तरह हमने फ्रेंड्स ऑफ एमपी बनाया है। आप लोग भी मध्य प्रदेश के दोस्त बनें और मातृभूमि के लिए छोटा-मोटा योगदान जरूर दें। आप मध्य प्रदेश घूमकर जाएं और फरवरी में आपको फिर बुलाएंगे। तब मध्य प्रदेश के चीतों को आप देखिये।
कांग्रेस ने प्रवासी भारतीयों की तकलीफ पर शिवराज को घेरा
नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने प्रवासी भारतीयों को उनके लिए आयोजित कार्यक्रम में ही बैठने की जगह नहीं मिलने पर मध्य प्रदेश के अपमान के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि इससे मध्य प्रदेश की साख को धब्बा लगा है। मध्य प्रदेश व्यापमं घोटाले में पहले ही वैश्विक स्तर पर बदनाम हो चुका है।
Leave a Reply