प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल दो देशों – इस्राइल और जर्मनी की यात्रा के पहले चरण में इस्राइल के लिए रवाना होंगे। श्री मोदी इस्राइल जाने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं। श्री मोदी येरूशलम में इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतनयाहू के साथ आपसी हितों के सभी मुद्दों पर बातचीत करेंगे। वे राष्ट्रपति रूवेन रिवलिन से भी मुलाकात करेंगे।श्री मोदी ने फेसबुक पर कहा है कि वे इस्राइल के साथ परस्पर हित के लिए व्यापक भागीदारी मजबूत करने पर चर्चा करेंगे। उन्होंने बताया कि वे आतंकवाद जैसी प्रमुख साझा चुनौतियों पर भी चर्चा करेंगे।इस्राइल में भारत के राजदूत पवन कपूर ने आकाशवाणी के साथ बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री की इस यात्रा से दोनों देशों के आपसी संबंध और मजबूत होंगे।श्री कपूर ने कहा कि दोनों प्रधानमंत्रियों के बीच कृषि, जल प्रबंधन, रक्षा, विज्ञान, प्रौद्योगिकी और अंतरिक्ष सहित आपसी हितों वाले सभी मुद्दों पर चर्चा होगी। यात्रा के दौरान साइबर सुरक्षा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी तथा अंतरिक्ष क्षेत्र में समझौते होने की आशा है।यात्रा के दूसरे और अंतिम चरण में श्री मोदी जर्मनी में हेम्बर्ग जाएंगे, जहां वे 12वें जी-बीस शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।
Leave a Reply