-
दुनिया
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
ऑपरेशन सिंदूर ने बताया आतंकवादियों का छद्म युद्ध, प्रॉक्सी वॉर नहीं चलेगा, गोली चलाई जाएगी तो गोले चलाकर देंगे जवाब
-
मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर कामलीला, नेताजी की महिला शिक्षक मित्र संग आशिकी का वीडियो वायरल
-
प्रदेश स्तरीय शिक्षक प्रशिक्षण का आयोजन 4 सितम्बर को

शिक्षक दिवस के एक दिन पहले भोपाल में नव नियुक्त शिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसमें प्रदेशभर के जिलों के नव नियुक्त शिक्षकों को बुलाया गया और इस कार्यक्रम को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान संबोधित करेंगे। कार्यक्रमस्थल की तैयारियों को आज कलेक्टर अविनाश लवानिया ने देखा।
कलेक्टर ने भेल स्थित दशहरा मैदान का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियो को निर्देश दिए। मुख्यमंत्री के मुख्य आतिथ्य में दशहरा मैदान में 4 सितंबर को शिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यकम रखा गया है। इस कार्यक्रम में प्रदेश के अलग-अलग जिले के नव-नियुक्त शिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया है। इस कार्यक्रम में 14 हजार से अधिक शिक्षक सम्मलित होंगे।
कलेक्टर लवानिया ने भेल स्थित दशहरा मैदान का निरीक्षण किया और पूरे स्थल को अलग-अलग सेक्टर में विभाजित कर अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही बसों और अन्य गाड़ियों की पार्किंग के लिए जगह चिन्हित कर व्यवस्थित करने को कहा है। लवानिया ने मीडिया के लिए अलग से कंसोल और कैमरा के लिए स्टेप बनाने के निर्देश दिए है इसके साथ ही नगर निगम को टॉयलेट ,पीने के पानी और सफाई की व्यवस्था को चाक चौबंद करने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही मैदान से पानी की निकासी और अन्य सभी व्यवस्था करने के लिए भीं कहा गया है। पीडब्ल्यूडी को मंच की व्यवस्था और बेरिकेटिंग करने के निर्देश दिए है। शिक्षा विभाग के अधिकारी को आने वाले शिक्षकों के आने पर भोजन और गंतव्य तक पहुंचने के लिए व्यवस्था करने के लिए भी निर्देश दिए गए है। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर श्री दिलीप यादव, एसडीएम मनोज वर्मा, पुलिस के अधिकारी और अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
Leave a Reply