जबलपुर हाई कोर्ट के एक अधिवक्ता की आत्महत्या की घटना में कथित प्रताड़ना को लेकर आज प्रदेश भर के वकील कोर्ट नहीं जाएंगे। स्टेट बार कौंसिल ने आज प्रदेश में अधिवक्ताओं का प्रतिवाद दिवस मनाने का फैसला किया है।
स्टेट बार कौंसिल के उपाध्यक्ष आरके सिंह सैनी ने बताया कि कौंसिल ने यह फैसला किया है। जबलपुर में वकील की आत्महत्या के बाद अधिवक्ताओं के प्रदर्शन के दौरान पुलिस के बर्बर लाठीचार्ज से वकीलों में रोष है। कई वकीलों को लाठीचार्ज में चोट आई है। इस संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र भी लिखा जाएगा। कौंसिल के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने हाईकोर्ट सहित प्रदेश के समस्त जिला एवं तहसील अधिवक्ता संघो से अपील की है कि वे प्रतिवाद दिवस मनाते हुए सभी अधिवक्ता न्यायालयों में नहीं जाएं।
Leave a Reply