भारतीय जनता पार्टी प्रदेश के प्रभारी श्री पी. मुरलीधर राव ने जबलपुर संभाग के प्रदेश पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों एवं जबलपुर के विधायकों के साथ संभागीय कार्यालय रानीताल में बैठक की। इस बैठक में सेवा और समर्पण अभियान के विभिन्न कार्यक्रमों सहित पार्टी के आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की गयी।
प्रदेश प्रभारी श्री पी. मुरलीधर राव ने बैठक में सेवा और समर्पण अभियान के अंतर्गत किए जाने वाले कार्यक्रमों की समीक्षा की। श्री राव ने विशेष तौर पर स्व. कुशाभाऊ ठाकरे के जनशताब्दी वर्ष में संगठन द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमो के संबंध में अपना मार्गदर्शन दिया। बैठक में पार्टी के प्रदेश सह संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी, प्रदेश महामंत्री एवं जबलपुर संभाग के प्रभारी श्री सरतेन्दु तिवारी, प्रदेश मंत्री श्री आशीष दुबे, श्रीमती नंदनी मरावी, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री अखिलेश जैन, नगर अध्यक्ष श्री जीएस ठाकुर, ग्रामीण अध्यक्ष श्री रानू तिवारी, विधायक श्री अजय विश्नोई, श्री अशोक रोहाणी, श्री सुशील तिवारी इंदु, कटनी जिलाध्यक्ष श्री रामरतन पायल, मंडला जिलाध्यक्ष श्री भीष्म द्विवेदी, नरसिंहपुर जिलाध्यक्ष श्री अभिलाष मिश्रा, बालाघाट जिलाध्यक्ष श्री रमेश भटेरे, छिंदवाड़ा जिलाध्यक्ष श्री बंटी साहू उपस्थित थे।
Leave a Reply