प्रदेश की 77 विधानसभा में 27 लाख फ़र्ज़ी मतदाता: कांग्रेस

कांग्रेस ने की मुख्यमंत्री के tweet की चुनाव आयोग को शिकायत की। कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा ने प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वी.एल. कांताराव को की लिखित शिकायत में कहा कि शिवराज सिंह चौहान के आफ़ीशियल ट्वीटर अकाउंट से एक ट्वीट किया गया है जिसमें एक विडीओ अटैच किया गया है जिसमें पुलिस की वर्दी का उपयोग भाजपा के प्रचार- प्रसार के लिये किया गया है जो कि आपत्तिजनक व नियम विरुद्ध है। प्रदेश की 77 विधानसभा की सूची सौंपकर उसमें अभी भी मौजूद 27 लाख फ़र्ज़ी मतदाता के बारे में आयोग को बताया।
इस विज्ञापन में भ्रामक प्रचार भी किया गया है कि महिलाएँ सबसे ज़्यादा सुरक्षित मध्यप्रदेश में है , जबकि सच्चाई इसके विपरीत है। आज देश में यदि महिलाएँ सबसे ज़्यादा असुरक्षित है तो वो मध्यप्रदेश है। एनसीआरबी के आँकड़ो के अनुसार देश में सर्वाधिक दुष्कर्म की घटनाएँ , प्रदेश में ही होती है। मयप्रमाण इसकी शिकायत चुनाव आयोग से कर मुख्यमंत्री व ज़िम्मेदार लोगों पर कार्यवाही की माँग की है

साथ ही दूसरी शिकायत में आज प्रदेश की 77 विधानसभा की सूची सौंपकर उसमें अभी भी मौजूद 27 लाख फ़र्ज़ी मतदाता के बारे में आयोग को बताया। निर्वाचन अधिकारी को मीडिया प्रभारी शोभा ओझा , चुनाव आयोग शिकायत प्रभारी जे.पी. धनोपिया , विधि सेल के अजय गुप्ता ने सौंप कर कार्यवाही की माँग की । इस अवसर पर दुर्गेश शर्मा , फ़िरोज़ सिद्दीक़ी , विवयन खोंगल , शेरयार खान , रिचर्ड जार्ज उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today