प्याज की बोरी-रद्दी के ढेर में छिपा जंगल का खजाना ‘सागौन’, सतपुड़ा के जंगल में खोलेगा राज

मध्य प्रदेश के सतपुड़ा के जंगलों में सागौन का खजाना है जिसे प्याज की बोरियों और रद्दी के बीच छिपाकर आंध्रप्रदेश की तरफ ले जाया जा रहा था। सतपुड़ा के जंगल से सागौन काटकर माफिया लट्ठों को छिपाते हुए नर्मदापुरम की सीमा से बाहर हो गया और मध्य प्रदेश की सीमा पार करने से पहले चैकिंग के दौरान इसे बैतूल फॉरेस्ट के अमले ने पकड़ लिया। पढ़िये सागौन की लकड़ी चोरों की गतिविधियों की यह रिपोर्ट।

बैतूल और नर्मदापुरम जिलों में वन माफिया बड़े पैमाने पर सागौन की तस्करी कर रहे हैं। इसकी एक और बानगी तब सामने आई जब बैतूल में वन विभाग के उड़नदस्ते ने नागपुर की तरफ जा रहे सागौन से भरे ट्रक को नेशनल हाइवे पर घेराबंदी करके पकड़ा। ट्रक में लाखों रुपये की सागौन को रद्दी और प्याज की बोरियों के नीचे छिपाकर रखा गया था। उड़नदस्ते की घेराबंदी के बीच एक आरोपी मौके से फरार हो गया वहीं ट्रक के मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है जिससे पूछताछ जारी है।

सीसीएफ को मिली सूचना पर एक्शन
डीएफओ, दक्षिण वन मंडल बैतूल विजयानंतम टी आर का कहना है कि बैतूल के सीसीएफ को मंगलवार की रात सूचना मिली थी कि नर्मदापुरम की तरफ से एक ट्रक से सागौन चोरी कर ले जाई जा रही है। सागौन को रद्दी के ढेर और प्याज की बोरियों के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा है। मुखबिर ने सूचना में बताया कि सागौन के लट्ठे छिपाकर महाराष्ट्र की तरफ ले जाए जा रहे हैं।

बैतूल-नागपुर फोरलेन पर सर्चिंग
सूचना के बाद वन अमले के उड़नदस्ते ने बैतूल नागपुर फोरलेन पर सर्चिंग शुरू की गई। इस बीच मुलताई के पास एक ट्रक दिखाई दिया जिस पर रद्दी भरी दिखाई दी। उड़नदस्ते ने ट्रक को घेर लिया लेकिन घेराबंदी होते देखकर उसमें से एक आरोपी मौका लगते ही भाग निकला। मगर ट्रक का ड्राइवर वन अमले की पकड़ में आ गया जो उत्तरप्रदेश का रहने वाला बताया जाता है। इसका नाम राजा केवट बताया जा रहा है और उससे सागौन की लकड़ी के बारे में पूछताछ की जा रही है।

कई राज खुलने की संभावना
रद्दी और प्याज की बोरियों में छिपाकर ले जाई रही सागौन के पकड़े जाने के बाद अब सतपुड़ा के जंगल की सागौन की कटाई से जुड़े तस्करों के गिरोह का पर्दाफाश होने की संभावना है। इस ट्रक के पकड़े जाने के बाद एक बार फिर ये साफ हो गया कि बेहतरीन क्वालिटी के सागौन को लेकर मश्हूर सतपुड़ा के जंगलों में सागौन माफिया कितने बड़े पैमाने पर सक्रिय हैं, जो जंगलों से सागौन की बेतहाशा कटाई करके तस्करी कर रहे हैं। पकड़े गए आरोपी से अभी कई राज बाहर आना बाकी है।

बरामद सागौन की कीमत सात लाख
बरामद की गई सागौन की अनुमानित कीमत 7 लाख से ज्यादा बताई गई है लेकिन लकड़ी की नपाई के बाद इस कीमत में इजाफा हो सकता है। ट्रक के नम्बर से मालूम हुआ कि ट्रक महाराष्ट्र के नागपुर ग्रामीण क्षेत्र का है। वहीं इस तस्करी के लिए बैतूल और नर्मदापुरम जिलों में कहां-कहां अवैध कटाई की गई इसका खुलासा होना भी अभी बाकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today