मध्य प्रदेश के सीधी पेशाबकांड के पीड़ित का वीडियो वायरल होने के बाद उसके परिवार को सरकार ने लखपति बना दिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से पीड़ित की भोपाल में मुलाका के बाद चंद घंटे में उस परिवार को नकद राशि के साथ मकान बनाने के लिए आर्थिक मदद स्वीकृत हो गई। देखिये रिपोर्ट।
सीधी में आदिवासी युवक को प्रवेश शुक्ला ने मदमस्त होकर पेशाब से नहला दिया था लेकिन उसका वीडियो घटना के कुछ दिन बाद जब वायरल हुआ तो भाजपा संगठन और प्रदेश की सरकार बैकफुट पर आ गई। आरोपी प्रवेश शुक्ला के भाजपा जुड़े होने के दस्तावेज वायरल हुए तो विधायक केदारनाथ शुक्ला ने पल्ला झाड़ लिया। इसके बाद पार्टी ने अब तक उसे अपने से जुड़ा होने के तथ्य को स्वीकार नहीं किया है। प्रवेश शुक्ला के खिलाफ तुरत फुरत एफआईआर हुई और रात को गिरफ्तारी भी हो गई। सुबह पीड़ित को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कराने के लिए विशेष मेहमान के रूप में गुरुवार को भोपाल लाया गया, जहां उसकी पत्नी से बात कराई गई। सीएम ने उस परिवार को मदद का आश्वासन दिया।
12 घंटे में मदद की औपचारिकताएं पूरी
गुरुवार की सुबह मुख्यमंत्री निवास पर आदिवासी पीड़ित का विशेष मेहमान की तरह स्वागत सत्कार किया गया। देर शाम तक उस गरीब असहाय आदिवासी परिवार को जिला प्रशासन ने लखपति बना दिया। कलेक्टर ने अपने ट्विटर एकाउंट से आदिवासी परिवार को मकान व नकद आर्थिक मदद का ट्वीट किया। आदिवासी परिवार को मकान बनाने के लिए डेढ़ लाख तो आर्थिक सहायता के लिए पांच लाख रुपए देने के आदेश जारी कर दिए। इस तरह सरकार और जिला प्रशासन की तरफ से इस मामले का पटाक्षेप मान लिया गया है लेकिन आदिवासी के साथ हुए अमानवीय कृत्य के बाद उसकी पहचान उजागर कर दिए जाने से युवक व परिवार का जो अपमान हुआ है, उसे कोई कैसे लौटा पाएगा।
Leave a Reply