-
दुनिया
-
Bhopal की Bank अधिकारी की यूरोप में ऊंची चढ़ाई, माउंट Elbrus पर फहराया तिरंगा
-
भोपाल के दो ज्वेलर्स ने बैंकों को गोल्ड लोन में लगाया 26 करोड़ का चूना, यूको बैंक की चार शाखा को ठगा
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
पेट्रोल-डीजल देश में वेट टैक्स सबसे मंहगा- जयवर्द्धन
गुना जिले के राघौगढ़ क्षेत्र के विधायक जयवर्द्धन सिंह ने विधानसभा में एक प्रश्न के माध्यम से मध्यप्रदेश सरकार द्वारा राज्य में पेट्रोल एवं डीजल पर देशभर में सर्वाधिक वेट टैक्स लगाने का मामला उठाया। मलैया ने रेवेन्यू कलेक्शन के अन्य संसाधनों की कमी का हवाला देते हुये पेट्रोल एवं डीजल पर वेट कम करने से स्पष्ट इंकार कर दिया।
श्री सिंह ने वित्त मंत्री से पूछा था कि क्या पेट्रोल, डीजल एवं रसोई गैस पर मध्यप्रदेश में देश के सभी राज्यों से अधिक है? जब वित्त मंत्री श्री जयंत मलैया ने यह जवाब दिया कि अन्य राज्यों के टैक्स की जानकारी संधारित नही की जाती है तो श्री जयवर्द्धन सिंह ने अनेक राज्यों में पेट्रोलियम पदार्थो की कीमतों के आंकड़े रखे। श्री सिंह ने कहा कि पेट्रोल-डीजल पर मध्यप्रदेश में सर्वाधिक वेट टैक्स होने के कारण देश भर में यहां सबसे मंहगा मिलता है इस कारण यहां से गुजरने वाले ट्रक सीमावर्ती राज्यों से डीजल लेकर आते है तथा मध्यप्रदेश की सीमा पार करने के बाद अन्य राज्यों में जाकर डीजल लेते है। अधिक दरें होने के कारण बिक्री में कमी आने से सरकार को हजारों करोड़ रूपयों का नुकसान हो रहा है। श्री सिंह ने जनता के हित में सरकार से वेट दर कम करने का अनुरोध किया।
श्री सिंह के सवाल पर वित्त मंत्री श्री जयंत मलैया ने रेवेन्यू कलेक्शन के अन्य संसाधनों की कमी का हवाला देते हुये पेट्रोल एवं डीजल पर वेट कम करने से स्पष्ट इंकार कर दिया। श्री सिंह ने आंकड़े प्रस्तुत करते हुये वित्त मंत्री से सवाल किया कि समस्त प्रकार की लागत जोड़ने पर प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत जब 30 रूपये होती है तो क्या कारण है कि मध्यप्रदेश सरकार इसे 70 रूपये में जनता को उपलब्ध करवा रही है। श्री सिंह के सवाल पर वित्त मंत्री के जवाब से असंतुष्ट होकर कांग्रेस के सदस्य श्री मुकेश नायक, डॉ.गोविन्द सिंह, श्री रामनिवास रावत एवं श्री बाला बच्चन ने भी सरकार को घेरा तथा किसानों की आत्महत्या के लिये डीजल की बड़ी हुई कीमतों को भी जिम्मेदार ठहराया।
Leave a Reply