-
दुनिया
-
Bhopal की Bank अधिकारी की यूरोप में ऊंची चढ़ाई, माउंट Elbrus पर फहराया तिरंगा
-
भोपाल के दो ज्वेलर्स ने बैंकों को गोल्ड लोन में लगाया 26 करोड़ का चूना, यूको बैंक की चार शाखा को ठगा
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
रंजना बघेल के घर पहुंचकर धमकी देने के बाद आनंद राय ने माफी मांगी, मगर रंजना ने सबक सिखाने की ठानी

व्हिसिलब्लोअर डॉ. आनंद राय की आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर एक फेसबुक पोस्ट के बाद उनके घर पहुंची भाजपा की पूर्व मंत्री रंजना बघेल का गुस्सा उनके माफी मांग लेने के बाद भी शांत नहीं हुआ है। वे उन्हें सबक सिखाना चाहती हैं और आने वाले दिनों में ऐसा कुछ करेंगी जो याद किया जाएगा। यह उन्होंने खबरसबकी के साथ चर्चा में कहा है। आपको बता रहे हैं क्या रंजना बघेल का गुस्सा कहां तक पहुंचेगा।

मध्य प्रदेश की पूर्व मंत्री और भाजपा की वरिष्ठ नेता रंजना बघेल को लेकर व्हिसिलब्लोअर डॉ. आनंद राय ने अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट की थी जिसमें एक वीडियो अटैच किया था। उसमें धार जिले की कुक्षी-मनावर विधानसभा सीट को लेकर उनकी जयस संगठन के साथ चर्चा बताई थी और कुछ गठजोड़ की आशंका जताई थी। फेसबुक पोस्ट से रंजना बघेल को ऐसा गुस्सा आया कि वे सीधे डॉ. राय के इंदौर स्थित निवास पर पहुंच गईं जहां उन्हें उनकी पत्नी से दूर से ही सामना हुआ। राय की पत्नी ने उन्हें डॉ. आनंद के घर पर नहीं होने की बात कही तो रंजना भड़क गईं और बोलीं कि वे अंदर ही जाते हुए दिखे हैं। सामने क्यों नहीं आते। पुराने वीडियो डालकर गलत बातें करते हैं। रंजना बघेल ने राय की पत्नी को कहा कि वे उन्हें जूते से मारेंगी।

रात को राय ने पोस्ट हटाकर माफी की पोस्ट डाली
रंजना बघेल के इंदौर में राय के घर पहुंचने के बाद डॉ. राय ने विवादित पोस्ट को हटा दिया और उसके स्थान पर माफी की दूसरी पोस्ट डाल दी। उन्होंने पोस्ट में रंजना बघेल को आदिवासियों बड़ी नेता बताते हुए लिखा कि अगर उनके किसी कृत्य से उन्हें ठेस पहुंची है तो वे उसके लिए खेद व्यक्त करते हैं। इसके बाद महू में आदिवासी युवक की गोली चलने से मौत की घटना की वजह से रंजना बघेल आज उसमें व्यस्त रहीं और इंदौर में राय के घर नहीं पहुंची।
रंजना बघेल ने कहा वे राय को छोड़ेंगी नहीं
रंजना बघेल ने खबरसबकी से चर्चा करते हुए कहा कि वे डॉ. आनंद राय को छोड़ेंगी नहीं। अब तक सीएम के खिलाफ कुछ भी बोलता-लिखता रहा है, अब मेरे शिकंजे में आया है। अब उसे छोड़ूंगी नहीं। फेसबुक पर माफी मांगने से कुछ नहीं होता, जब तक वह मेरे आमने-सामने आकर माफी नहीं मांगता वह उसे छोड़ेंगी नहीं। रंजना बघेल ने कहा कि वे उसके साथ ऐसा करेंगी कि हमेशा याद रखेगा। एफआईआर वगैरह तो बहुत छोटी चीज है। उसने हमारे आदिवासी बच्चों को बरगलाया है। मैं उसे सबक सिखाऊंगी।
Posted in: bhopal news, Uncategorized, देश, मध्य प्रदेश, मेरा मध्य प्रदेश
Tags: bhopal breaking news, bhopal hindi news, bhopal khabar, bhopal khabar samachar, bhopal latest news, bhopal madhya pradesh, bhopal madhya pradesh india, bhopal mp, bhopal mp india, bhopal news, Bhopal news headlines, bhopal news hindi, bhopal news in hindi, bhopal news online, bhopal samachar, bhopal today, breaking news, hindi breaking news, MP Breaking news, mp cm, mp india, mp news, MP News Today, MP NewsMP Breaking news, MP Political news, mpnews
Leave a Reply