मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार में मंत्री रहे बुंदेलखंड के भाजपा नेता हरिशंकर खटीक को अपने जिले की मौजूदा सीट से पार्टी कार्यकर्ताओं का विरोध झेलने के बाद अब पड़ोसी जिले की एक अन्य सीट पर विरोध का सामना करना पड़ रहा है। जतारा विधानसभा सीट के बाद चंदला विधानसभा क्षेत्र में उनके साथ जो हुआ, वह वीडियो में कैद हुआ और वायरल हो गया है। पढ़िये रिपोर्ट।
टीकमगढ़ की जतारा सीट से विधायक और पूर्व मंत्री हरिशंकर खटीक को अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं का साथ लेने के लिए चार महीने पहले सरयू नदी में खड़े करके उन्हें कसम दिलाई थी कि वे उनका साथ देंगे। चार महीने बाद आज भी वैसी ही स्थिति है और खटीक को जतारा में स्वीकार नहीं किया जा रहा है तो वे पड़ोसी जिले छतरपुर की एक अन्य आरक्षित सीट चंदला विधानसभा में कार्यकर्ताओं की बैठक लेने पहुंचे थे। वहां बैठक में उनके खिलाफ नारे लगाए जाने लगे और कार्यकर्ताओं ने कहा कि चंदला में स्थानीय नेता को ही टिकट दिया जाए। हरिशंकर खटीक को यह कहना पड़ा कि वे कोई टिकट मांगने नहीं आए हैं। वे बैठक लेने आए हैं। कुछ दिन पहले उनके खिलाफ सड़क पर नारे लगे खटीक को बंद परिसर में जहां अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं का विरोध का सामना करना पड़ा, वहीं सड़क पर उनके खिलाफ लोगों ने लाउड स्पीकर के साथ चलते हुए नारे लगा। खटीक को जतारा से चुनाव नहीं लड़ने देने की अपनी मांग को वे पार्टी के जिम्मेदारों को तक पहुंचाने के लिए सड़क पर ही हटाओ डेरा जाओ पलेरा के नारे लगाते हुए उन्होंने प्रशासन के अधिकारियों को क्षेत्र के विकास संबंधी मांगों का ज्ञापन दे दिया। पलेरा खटीक का गृह क्षेत्र गौरतलब है कि पूर्व मंत्री व विधायक हरिशंकर खटीक पूर्व मंत्री हैं और दूसरी बार जतारा विधानसभा सीट से जीते हैं। उनका गृह गांव पलेरा है जो टीकमगढ़ की खरगापुर विधानसभा क्षेत्र में आता है। वे एक बार खरगापुर और दो बार जतारा से चुनाव जीत चुके हैं।
इंदौर नगर में प्रदूषित जल आपूर्ति के घटनाक्रम की विस्तृत समीक्षा कर निष्कर्ष, सुझाव एवं अनुशंसाएं प्रस्तुत करने के लिए राज्य शासन ने अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन श्री संजय कुमार शुक्ल की अध् - 20/01/2026
वर्ल्ड इकोनामिक फोरम–2026 के पहले दिन दावोस में मध्यप्रदेश ने वैश्विक निवेश, नवाचार और सतत विकास के एजेंडे पर सशक्त उपस्थिति दर्ज कराई। राज्य सरकार के प्रतिनिधि मंडल ने तकनीक, नवकरणीय ऊर्जा, ए - 20/01/2026
वर्ल्ड इकोनॉमिक दावोस यात्रा के दूसरे दिन प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास और रोजगार श्री मनीष सिंह ने श्रीलंका के प्रतिष्ठित औद्योगिक समूह जॉन कील्स होल्डिंग्स पीएलसी के चेयरमैन श्री कृष - 20/01/2026
Leave a Reply