कहते हैं कि पूत के पांव पालने में ही दिख जाते हैं और भारतीय वन सेवा में चयनित मध्य प्रदेश के तीन युवाओं ने ऐसा कुछ कर दिखाया है। दो आईएफएस के बच्चों ने अपने पिता की तरह आईएफएस में सिलेक्ट होकर नाम रोशन किया है तो उज्जैन की राजा विक्रमादित्य शोध पीठ के डायरेक्टर का बेटा भी आईएफएस बन गया है। पढ़िये इन सपूतों की स्टोरी।
वन मंडल भोपाल के प्रशिक्षु रेंजर अथर्व तिवारी सहित 3 युवाओं का अखिल भारतीय वन सेवा अधिकारी के रूप में चयन किया गया है. इसमें अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक यूके सुबुद्धि के पुत्र उदयन सुबुद्धि ने 19वीं रैंक हासिल की है। साथ ही आईआरएस में चयनित होने के बाद तेजस अग्निहोत्री का सिलेक्शन भी आईएफएस के लिए हुआ है।
उदयन सुबुद्धि अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक उत्तम कुमार सुबुद्धि के पुत्र उदयन सुबुद्धि ने आईएफएस की परीक्षा में 19 वी रैंक हासिल की. उदयन ने 45 दिनों की तैयारी कर यह मुकाम हासिल किया है. उनकी स्कूल एजुकेशन डीपीएस में हुई तो बीटेक की परीक्षा इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग साइंस एवं टेक्नोलॉजी हावड़ा पश्चिम बंगाल शिवचरण की। वे साल भर प्राइस वॉटर हाउस कूपर्स मैं सेवा देने के बाद सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी में जुट गए। वे प्रतिदिन 7 से 8 घंटे आईपीएस की परीक्षा की तैयारी में अध्ययन करते रहे. इसका श्रेय वे अपने पिता यूके सुबुद्धि और दोस्तों को देते हैं।
अथर्व तिवारी राजा विक्रमादित्य शोध पीठ उज्जैन के निदेशक श्री राम तिवारी के पुत्र अथर्व तिवारी का चयन बीएफएस के लिए हुआ है. इस परीक्षा में उनका 42 वां रैंक रहा. वर्तमान में हुए भोपाल बन मंडल में रेंज ऑफिसर की ट्रेनिंग ले रहे थे। अथर्व तिवारी आईएफएस सिलेक्शन के लिए भोपाल वन संरक्षक आलोक पाठक और अपने माता पिता को देते हैं। अथर्व तिवारी की स्कूल एजुकेशन ऑल सेंट हायर सेकेंडरी स्कूल से हुई. और स्नातक की परीक्षा एलएनसीटी कॉलेज से की। भोपाल वन मंडल में रेंजर का प्रशिक्षण ले रहे अथर्व तिवारी की शिक्षा-दीक्षा भोपाल में हुई है।
तेजस अग्निहोत्री जंगल महकमे के राज्य वन अनुसंधान संस्थान जबलपुर में प्रधान मुख्य वन संरक्षक अमिताभ अग्निहोत्री की बेटा सिविल सेवा परीक्षा में तेजस अग्निहोत्री का 226 रैंक रहा है। तेजस एमएससी गणित 2021 में गोल्ड मेडलिस्ट और डीयू का टॉपर है। कुल मिलाकर उसने 6 स्वर्ण पदक और पुरस्कार हासिल किए हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नौसेना दिवस पर कहा है कि हर भारतवासी के लिऐ यह गर्व का अवसर है। समुद्र की विस्तारित सीमाओं तक देश की सुरक्षा के लिए समर्पित नौसेना का समर्पण वंदनीय है। मुख्यमंत्री - 04/12/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेशवासियों को अंतरराष्ट्रीय चीता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की विशेष पहल पर मध्यप्रदेश में - 04/12/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि राजा भोज की नगरी भोपाल में लगभग एक हजार साल पहले बने बड़े तालाब में 'शिकारा नाव' सेवा का शुभारंभ ऐतिहासिक अवसर है। इन नवीन 20 शिकारों के माध्यम से पर्यटक - 04/12/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जनजातीय गौरव, क्रांतिसूर्य मामा टंट्या भील के बलिदान दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि जननायक टंट्या मामा ने ब्रिटिश हुकूमत के अ - 04/12/2025
Leave a Reply