पुलिस मुख्यालय की होली में बहे सतरंगी फागुनी रंग

खुशनुमा  सांध्यबेला में चुटीले हास्य-व्यंग्य की रचनाओं के बीच जब बृज व बुंदेली फ़ाग की जुगलबंदी हुई तो रसिक सतरंगी फागुनी रंगों की बारिश में सराबोर हो गए। मौका था पुलिस महानिदेशक विजय कुमार सिंह की मौजूदगी में आयोजित हुए पुलिस मुख्यालय के होली मिलन समारोह का।

भाई दूज के पुनीत अवसर पर हर बार की भांति लाल परेड प्रांगण में पुलिस मुख्यालय की होली महफ़िल सजी। इस अवसर पर मध्‍यप्रदेश पुलिस के मुखिया सिंह ने अधिकारियों व कर्मचारियों को गुलाल लगाकर होली पर्व की शुभकामनाएं दी।

पुलिस मुख्‍यालय के होली मिलन समारोह में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं ओज के राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवि श्री पवन जैन ने जब पुलवामा के शहीदों के सम्मान में कविता के रूप में शहीद की चिट्ठी पढ़ी तो सम्पूर्ण प्रांगण राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत हो गया। इससे पहले देश की ख्यातिनाम कवियत्री सुश्री अनु सपन ने ” मेरी पलकों को आप पढ़ लेना, होठ कायर हैं कह नहीं पाते” सहित प्रेम व श्रृंगारयुक्त अन्‍य रचनाएँ प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी। हास्य- व्यंग्य के कवि श्री राजेन्द्र गट्टानी ने व्‍यंग्‍य से ओतप्रोत ” हिरण्‍यकुश से हाथ मिलाकर नरसिंह से प्रहलाद कहें” सहित अन्‍य रचनाएं पेश की। हास्‍य व्‍यंग्‍य के उदयीमान कवि दीपक दनादन ने ” देश के प्‍यार में लेकिन कोई पागल नहीं मिलता” तथा अन्‍य चुटीली रचनाओं से पुलिस बल को खूब गुदगुदाया।

होली मिलन समारोह में पुलिस की विभिन्‍न शाखाओं के कलाकारों ने बृज एवं बुंदेली बोली में संगीत एवं नृत्‍यमय फाग प्रस्‍तुत कर समा बांध दिया। एसटीएफ के श्री सुनील पाठक एवं साथियों द्वारा प्रस्‍तुत बुंदेली होली के बोल थे ” मोरे काए जीजा कैसी रही जा होरी”। इसी तरह 25 वाहिनी के श्री निरंजन व साथियों ने राधा-कृष्‍ण पर केन्द्रित नृत्‍यमय होली गीत प्रस्‍तुत किया। पुलिस की आईटीआई शाखा के श्री आर.के.राठौड़ व साथियों ने ”कैसी मारे चोट जिगरिया में” एवं 7 वीं वाहिनी के त्रिवेन्‍द्र सिंह परिहार व साथियों ने ” मेरे पीछे परे मेरे पीछे परे कारे बदन बंशी बारे” होरी गीत की मनोहारी प्रस्‍तुति दी। सीआईडी शाखा के श्री रामसिया शर्मा एवं साथियों ने ” फागुन का महिना रंगीलो रे”, 23 वीं वाहिनी के श्री कामता प्रसाद व उनके साथियों ने ” काहे छोड़े राजा नेहा लगाए” , प्रहलाद उइके ने ” मैं कैसे होली खेलूंगीं” तथा अंत में हॉक फोर्स के लवकुश पांडेय और उनके साथियों ने ”आई रे होली आई रे” की संगीतमय प्रस्‍तुति देकर सभी को मंत्रमुग्‍ध कर दिया। समापन के बाद पुलिस बल के लोक कलाकारों को पारितोषिक वि‍तरित किए गए। कार्यक्रम का संचालन श्री एस.रिजवी ने किया। इनकी भी रही मौजूदगी इस अवसर पर अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक श्री राजीव टंडन, श्रीमती अरूणा मोहन राव, श्री विजय कटारिया, श्री डी श्रीनिवास राव, श्री आदर्श कटियार व श्री आशुतोष राय तथा पुलिस महानिरीक्षक श्री एन.वी.वायंगणकर व उप पुलिस महानिरीक्षक श्री हरिनारायण चारी मि‍श्रा सहित अन्‍य वरिष्‍ठ पुलिस अधिकारी एवं पुलिस मुख्यालय के कर्मचारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today