पुलिस और जनता के बीच भावुक संबंधों के किस्से अब तक सुने थे लेकिन आज भोपाल के ग्रामीण क्षेत्र में देखा। यहां एक थाना प्रभारी का तबादला होने के बाद स्थानीय लोगों ने उनकी विदाई ऐसे की कि वह दूसरे पुलिसकर्मियों के लिए मिसाल बन सकती है। जिस अंदाज में उनकी विदाई हुई वह पुलिस-जनता बेहतर रिश्तों को दिखाता है।
भोपाल के ग्रामीण क्षेत्र के नजीराबाद थाना में भरत प्रताप सिंह थाना प्रभारी थे जिनका पिछले दिनों तबादला हुआ है। उनके तबादले के बाद स्थानीय लोग इतने भावुक हो गए कि वे उनकी यादगार विदाई देने के लिए रोक नहीं पाए। उन्होंने भरत प्रताप सिंह को विदाई के समय फूलमालाओं से लाद दिया। उन्हें नगर से विदा करने के लिए चल समारोह निकाला जिसमें उन पर पुष्प वर्षा की गई। विदाई के समय वे जिस वाहन से नजीराबाद छोड़कर जा रहे थे, उसे फूलमालाओं से सजाया गया और विदाई के समय गाड़ी पर भी पुष्प वर्षा की गई।
Leave a Reply