वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ साहसपूर्वक लंबी लड़ाई लड़ रहे मध्यप्रदेश पुलिस के जवानों के उत्साहवर्धन एवं उनका तनाव दूर करने के लिए इंदौर पुलिस ने अनूठी पहल की है। इंदौर के पुलिस महानिरीक्षक विवेक शर्मा की पहल पर खासतौर पर पुलिसकर्मियों के लिए ”गीत हम गायेंगे, कोरोना तुम्हें हरायेंगे” कार्यक्रम शुरू किया गया है।
इस कार्यक्रम के तहत हर दिन प्रात: 11:00 बजे इंदौर पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारी अपने-अपने वायरलेस सेट से गीत व कविताएँ सुनाकर एक दूसरे का उत्साहवर्धन करते हैं। साथ ही अपनी सृजनशीलता का भी परिचय देते हैं। गत 12 अप्रैल को पुलिस महानिरीक्षक श्री शर्मा ने ” हम होंगे कामयाब एक दिन” गीत गाकर इस कार्यक्रम की शुरूआत की थी।
इसी कड़ी में आज लॉकडाउन का पालन कराते समय इंदौर पुलिस के जवानों ने एक से बढ़कर एक प्रेरणादायी गीत एवं कविताएँ सुनाकर आपस में नई उर्जा का संचार किया। साथ ही इंदौर वासियों को यह संदेश दिया कि कोरोना को हराने के लिए आप सब घरों में रहकर लॉकडाउन का पालन करें। इनमें से कुछ गीत व कविताओं के बोल थे- ”तीर अलग, तलवार अलग, अलग हमारा भाला है, इंदौर तुम बेफिक्र रहो सड़कों पर तैनात तुम्हारा रखवाला है”। यातायात पुलिस की सूबेदार सुश्री उज्मा खान ने वीर रस से ओतप्रोत गीत सुनाया जिसके बोल थे ” चौक पर खड़ा हर जवान शिवाजी और राणा सांगा है, रक्त नहीं नसों में दौड़ता जनसेवा का राँगा है।
इसी प्रकार अन्य पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने ” लेटे हैं यमरथ के पहियों के आगे, इंदौर नहीं घुसने देंगे, सौगंध हमें इस मिट्टी की हम देश नहीं झुकने देंगे”। ”हे युद्ध यह अलग किस्म का अलग हमारी ढाल है, लॉक डाउन ही है एक चारा, गलियों में फिरता काल है। इत्यादि गीत सुनाए।
Leave a Reply