मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कर्मचारी वोट बैंक एक महत्वपूर्ण मुद्दा होता है और इसकी नाराजगी-संतुष्ट होने पर सरकार को नुकसान या फायदा पहुंचता रहा है। इस बार कर्मचारी वर्ग पुरानी पेंशन बहाली की मांग पर अड़ा है जिसको लेकर कर्मचारी आंदोलन भी कर चुका है। ,सुनिये एक संभागीय सम्मेलन में ओपीएस की मांग पर बना गीत और पढ़िये रिपोर्ट।
चुनावी माहौल में आम जनता राजनीतिक दलों से मांगें कराने के लिए कई तरीके अपनाते हैं। सरकारी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली का गीत सामने आया है। मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एक महाशपथ अभियान कर्मचारी संभागीय सम्मेलन में यह गीत मंच पर जब यह गायक ने इसे ढोलक-तबला-हारमोनियम की धुनों के साथ इसे गायक ने पेश किया तो लोगों ने इसे खूब सराहा। पुरानी पेंशन नहीं तो वोट नहीं, की मांग के इस गीत को कर्मचारियों ने वायरल किया है और केंद्र की मोदी सरकार व एमपी की शिवराज सरकार से गुहार लगाई है।
Leave a Reply