इंदौर में आज मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की साधारण सभा की बैठक हुई जिसमें यह फैसला किया गया कि पुरानी कमेटी ही चुनाव कराएगी। जब तक लोढ़ा कमेटी फैसला नहीं लेगी तब तक चुनाव नहीं होंगे।
एमपीसीए की साधारण सभा में ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित एसोसिएशन के अधिकांश सदस्य उपस्थित थे और आम सहमति से चुनाव को लेकर फैसला किया। साधारण सभा ने मौजूदा मैनेजिंग कमेटी को काम संभालने के साथ ही यह भी निर्णय लिया कि लोढ़ा कमेटी की सिफारिशें लागू होने के बाद ही चुनाव कराए जाएं। एक एथिक्स कमेटी का गठन किया गया जिसमें ऐसे सदस्यों के खिलाफ सुनवाई होगी जो सीधे कोर्ट या मीडिया में चले जाते हैं। सिंधिया ने इसको लेकर टिप्पणी भी की कि एमपीसीए में सकारात्मक विचारधारा के लोगों की जरूरत है, न कि नकारात्मक सोच वाले व्यक्तियों की। उन्हें तकलीफ तब होती है जब कोई संगठन पर ऊंगली उठाता है।
Leave a Reply