-
दुनिया
-
Bhopal की Bank अधिकारी की यूरोप में ऊंची चढ़ाई, माउंट Elbrus पर फहराया तिरंगा
-
भोपाल के दो ज्वेलर्स ने बैंकों को गोल्ड लोन में लगाया 26 करोड़ का चूना, यूको बैंक की चार शाखा को ठगा
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
पीसी सिंह के पुत्र पीयूष पॉल की गिरफ्तारी, साथी सुरेश जैकब भी हो चुके हैं अरेस्ट

जबलपुर में शिक्षण संस्थानों की राशि अपने निजी उपयोग और दूसरी जगह निवेश करने वाले प्रेमचंद सिंह उर्फ पीसी सिंह के बाद अब उनके साथियों की गिरफ्तारी की जा रही है। सुरेश जैकब के बाद उनके पुत्र पीयूष पॉल की भी आज ईओडब्ल्यू ने गिरफ्तारी की है।
जबलपुर में शिक्षण संस्थानों में बच्चों की फीस की राशि का दूसरी जगह निवेश करने और अपने निजी उपयोग में लाने के आरोपों में पिछले दिनों गिरफ्तार किए गए पीसी सिंह के मामले में ईओडब्ल्यू जबलपुर इकाई द्वारा विस्तृत जांच में कई अन्य आरोपी सामने आ रहे हैं। पीसी सिंह के अपराध में साथ देने के मामले में कुछ दिन पहले ही उनके साथी सुरेश जैकब को पकड़ा गया था और आज उनके बेटे पीयूष पॉल सिंह की गिरफ्तारी की गई है।
फ्लश बैक….
गौरतलब है कि पीसी सिंह के यहां छापे के दौरान पुलिस ने करीब एक करोड़ 65 लाख रुपए नकद राशि के साथ 18 हजार से ज्यादा विदेशी मुद्रा भी जप्त की थी। विदेशी मुद्रा में डॉलर के साथ पाऊंड भी शामिल हैं। 80 लाख से ज्यादा के सोने के जेवर भी छापे में मिले थे। उसके पास 17 संपत्तियां मिली थीं जिनमें स्कूल फीस की राशि को निवेश किया गया था। 48 बैंक खातों का रिकॉर्ड भी पाया गया जिसकी जांच में कई खुलासे हो रहे हैं। इन खातों को छापे के बाद सीज करा दिया गया था जिससे उनमें से कोई लेनदेन नहीं हो जाए। छापे के दौरान पीसी सिंह विदेश यात्रा पर गया हुआ था तो उसे 12 सितंबर को नागपुर एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था।
Leave a Reply