मध्य प्रदेश में पीपीपी मोड पर बैतूल जिले में मेडिकल कॉलेज का आज शिलान्यास हुआ जिसमें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि मेडिकल कॉलेज से जिले में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार होगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि पीपीपी मोड पर मेडिकल कॉलेज की शुरुआत करने के मामले में मध्य प्रदेश पहला राज्य बन गया है। पढ़िये रिपोर्ट।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व विधायक श्री हेमंत खण्डेलवाल ने बैतूल के पुलिस ग्राउंड में पीपीपी मॉडल पर बनने वाले मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया। नड्डा ने बैतूल में प्रस्तावित पीपीपी मोड मेडिकल कॉलेज को क्षेत्र के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र एवं राज्य सरकारें स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार, विकेंद्रीकरण और रोग-निवारण को प्राथमिकता दे रही हैं। मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि सूर्य पुत्री ताप्ती मैया की गोद में बसे बैतूल जिले के साथ समूचे मध्यप्रदेश के जनजातीय समुदाय के वीरों, महापुरूषों ने देश की आजादी के लिए निडरता से लड़े और अंग्रेजों को परास्त किया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व विधायक हेमंत खण्डेलवाल ने कहा कि आजादी के बाद बैतूल विकास के क्षेत्र आज सबसे बड़ी छलांग लगाई है। मेडिकल कॉलेज की सौगात के साथ बैतूल के विकास का नया युग प्रारंभ हो रहा है। जिले में भूमि बैंक की तलाश की जा रही है। आने वाले दिनों में बैतूल में वह सभी उद्योग खुलेंगे, जिनके पनपने की यहां संभावना है। 660 मेगावॉट का सतपुड़ा थर्मल पॉवर स्टेशन के साथ ताप्ती रिजर्व फॉरेस्ट की सौगात बैतूल के विकास में चार चांद लगाएगी।
एम्स की संख्या बढ़कर 23
केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि देशभर में एम्स की संख्या बढ़कर 23 हो गई है। वर्ष 2014 में देश में 387 मेडिकल कॉलेज थे, जो आज बढ़कर 819 हो चुके हैं। धार और बैतूल में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेजों को जोड़ने के बाद देश में कुल 821 मेडिकल कॉलेज हो जाएंगे। वर्तमान में देशभर के मेडिकल कॉलेजों में 1 लाख 29 हजार एमबीबीएस सीटें हैं, और प्रधानमंत्री मोदी ने 2029 तक एमबीबीएस की 75 हजार नई सीटें बढ़ाने का लक्ष्य रखा है।
मध्यप्रदेश में 14 नए मेडिकल कॉलेज और खुलेंगे
नड्डा ने कहा कि मध्यप्रदेश के रीवा, जबलपुर, ग्वालियर और इंदौर में सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉकों के विकास के लिए हर संभव सहायता प्रदान की गई है। उज्जैन मेडिकल कॉलेज के विकास के लिए 700 करोड़ रुपए की सौगात दी गई है। केंद्र सरकार ने मध्यप्रदेश के दतिया, खंडवा, शहडोल, विदिशा, छिंदवाड़ा, शिवपुरी, सतना, राजगढ़, मंडला, नीमच, मंदसौर, श्योपुर और सिंगरौली में 14 नए मेडिकल कॉलेज शुरू करने की स्वीकृति दी है। मध्यप्रदेश में कभी केवल 5 मेडिकल कॉलेज थे, जो अब बढ़कर 33 हो चुके हैं, और भविष्य में प्रदेश में 50 से अधिक मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जाएंगे। संचालित मेडिकल कॉलेजों में 850 एमबीबीएस सीटें बढ़ाने के लिए 1050 करोड़ रुपए की राशि दी गई है। प्रदेश के 10 मेडिकल कॉलेजों में 850 पीजी सीटों के विस्तार के लिए 702 करोड़ रुपए आवंटित किए जा रहे हैं। सभा को केंद्रीय मंत्री दुर्गादास उइके ने भी संबोधित किया। इस दौरान मंच पर उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला, मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल, पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष कांतदेव सिंह, प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष उषा अग्रवाल, मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष मोहन नागर, विधायक डॉ. योगेंद्र पंडाग्रे, चंद्रशेखर देशमुख, श्रीमती गंगाबाई उइके, महेंद्र सिंह चौहान, राजा पवार, जिला अध्यक्ष सुधाकर पवार सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Leave a Reply