ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान – पीएसएलवी सी-42 को आज रात दस बजकर आठ मिनट पर प्रक्षेपित किया जाएगा। श्रीहरिकोटा में सतीश धवन अंतरिक्ष केन्द्र में प्रक्षेपण की गिनती सुचारू रूप से चल रही है। यह पूर्ण रूप से वाणिज्यिक मिशन हैं। यह अंतरिक्षयान ब्रिटेन के दो उपग्रह – नोवा एसएआर और एस1-4 को अंतरिक्ष में ले जाएगा। प्रक्षेपण की 33 घंटे की गिनती कल दोपहर बाद 1 बजकर 8 मिनट पर शुरू हुई थी। पीएसएलवी-सी42 ब्रिटेन के पर्यवेक्षी उपग्रहों को अंतरिक्ष में स्थापित करेगा। यह इस वर्ष का पहला व्यवसायिक मिशन है। एंटरिक्स कॉरपोरेशन व्यवसायिक स्तर पर 280 से अधिक विदेशी उपग्रह अंतरिक्ष में भेज चुका है। पीएसएलवी इसरो का एक मात्र ऐसा विश्वसनीय यान है जो 12वीं बार छोड़ा जाएगा। प्रक्षेपण प्रक्रिया आज रात नौ बजकर 45 मिनट से शुरु होकर आधी रात एक बजकर 45 मिनट तक चलेगी।
Leave a Reply