-
दुनिया
-
Bhopal की Bank अधिकारी की यूरोप में ऊंची चढ़ाई, माउंट Elbrus पर फहराया तिरंगा
-
भोपाल के दो ज्वेलर्स ने बैंकों को गोल्ड लोन में लगाया 26 करोड़ का चूना, यूको बैंक की चार शाखा को ठगा
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
पीएम मोदी ने कहा भारत के पास नॉलेज सेंटर और स्किल केपीटल बनने का सामर्थ्य

इंदौर में प्रवासी सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की खूबियां गिनाई और दुनिया की भारत से उम्मीदों को बताया। उन्होंने कहा कि आज हमारे में नॉलेज सेंटर और स्किल केपीटल बनने का सामर्थ्य है। भारत और भारतीयों ने यह करके दिखाया है कि अलग-अलग देश, अलग-अलग सभ्यताओं के बीच व्यावसायिक संबंध कैसे साझी समृद्धि के रास्ते खोल सकती है।
पीएम मोदी ने कहा कि जब दुनिया के अलग-अलग देशों में सबसे शांतिप्रिय, लोकतांत्रिक व अनुशासित नागरिकों की चर्चा होती है तो मदर मदर ऑफ डेमोक्रेसी होने का भारत का गौरव कई गुना बढ़ जाता है। उन्होंने कहा कि भारत ने विकास की जो गति प्राप्त की है और जो उपलब्धियां हासिल की हैं वे असाधारण-अभूतपूर्व हैं। कोविड महामारी के बीच स्वदेशी वैक्सीन बनाया और भारत के लोगों को 220 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन मुफ्त में लगाने का रिकॉर्ड बनाया। भारतीय अर्थव्यवस्था विश्व की पांच टॉप इकोनॉमी में शामिल हो चुकी है और दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्ट अप इकोसिस्टम, मोबाइल बनाने के क्षेत्र, इलेक्ट्रॉनिक निर्माता के रूप में मेक इन इंडिया का डंका बता है। भारत खुद तेजस फाइटर प्लेन, एयरक्राफ्ट करियर आईएनएस विक्रांत, अरिहंत न्यूक्लियर सबमरीन बना चुका है जिससे दुनिया और दुनिया के लोगों में यह उत्सुकता जागी है कि भारत क्या कर रहा है और कैसे कर रहा है। विश्व के 40 फीसदी रियल टाइम डिजिटल ट्रांजेक्शन भारत में होते हैं। जब अंतरिक्ष की बात होती है तो भारत की चर्चा सबसे एडवांस्ड देशों में होने लगी है। आज वैश्विक मंच पर भारत की आवाज, संदेश व उसकी कही बात एक अलग मायने रखती है।
जी-20 की अध्यक्षता से जिम्मेदारी के अवसर
मोदी ने कहा कि भारत इस साल जी-20 समूह की अध्यक्षता करने वाला है और इस जिम्मेदारी को देश एक अवसर के रूप में देखता है। इस आयोजन को डिप्लोमेटिक इवेंट नहीं बल्कि जन-भागीदारी का ऐतिहासिक आयोजना बनाने का लक्ष्य है। इसमें 200 मीटिंग्स होंगी और इसमें 200 प्रतिनिधि मंडल आएंगे। इसके भारत के अलग-अलग शहरों में आयोजन होंगे। जिन देशों के प्रतिनिधि मंडल भारत आएंगे तो प्रवासी भारतीय उनसे वहां लौटने के बाद अपने यहां आमंत्रित कर अनुभव जानें। इससे भारत के साथ उन देशों से रिश्ते और मजबूत करने का अवसर मिलेगा।
सीएम शिवराज सिंह ने सारा देश पीएम मोदी के साथ
इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रवासी भारतीयों का स्वागत करते हुए कहा कि भारत के आजादी के अमृतकाल में मध्य प्रदेश में अमृत वर्षा हो रही है। इंदौर के लोगों ने प्रवासी भारतीयों के लिए अपने घर के दरवाजे खोले हैं और दिल के द्वार भी खोल दिए हैं। 66 देशों से आए प्रवासी भारतीयों ने ग्लोबल गार्डन में पौधरोपण किया था। चौहान ने कहा कि आज पूरा भारत प्रधानमंत्री मोदी के साथ है। उनके स्वच्छ भारत के मंत्र पर इंदौर चला और स्वच्छता का छक्का लगा दिया है। पीएम ने आत्मनिर्भर भारत का मंत्र दिया है तो मध्य प्रदेश ने आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश का रोडमैप बना लिया। पीएम ने भारत को पांच ट्रिलियन डॉलर की ईकोनॉमी बनाने का मंत्र दिया है तो मध्य प्रदेश को हमने 550 मिलियन डॉलर की ईकोनॉमी बनाने का रोडमैप बना लिया है। 100 साल पहले एक नरेंद्र ने कहा था महानिशा का अंत निकट है, अंधे देख नहीं सकते, बहरे सुन नहीं सकते लेकिन मैं देख सकता हूं कि भारत माता विश्व गुरू के पद पर आसीन हो रही है। एक नरेंद्र ने कहा था और आज दूसरे नरेंद्र के नेतृत्व में यह साकार हो रहा है।
Leave a Reply