पीएम मोदी ने कहा कांग्रेस न खुद बदलना चाहती, न देश को बदलने देना चाहती है
Monday, 25 September 2023 5:50 PM adminNo comments
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल में कहा कि कांग्रेस न तो खुद बदलना चाहती है न देश को बदलने देना चाहती है। कांग्रेस देश को बीसवीं शताब्दी में ले जाना चाहती है। मोदी ने यह बात कार्यकर्ता महाकुंभ में कांग्रेस की पिछली सरकारों को लेकर युवाओं को अपने पूर्वजों से पूछने का कहा और कहा कि उन्हें अभाव में रखने के लिए सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस पार्टी है। पढ़िये रिपोर्ट।
मोदी ने सोमवार को भोपाल में कार्यकर्ता महाकुंभ में कहा कि कांग्रेस विकसित भारत से जुड़े हर प्रोजेक्ट का विरोध करती है। यूपीआई का विरोध किया गया था और उसका पूरा विश्व गुणगान कर रहा है। मगर कांग्रेस को यह पसंद नहीं है। भाजपा विकास के काम करती है। चौड़ी सड़कें बना रहा है तो वंदे भारत जैसी ट्रेनें ला रही है और रेलवे स्टेशनों का विकास किया जा रहा है। मगर यह भी कांग्रेस को नहीं पच रहा है। भाजपा बुलट ट्रेन पर काम कर रही है तो कांग्रेस इसकी भी आलोचना कर रही है। भव्य संसद भवन बनाया तो देशभर में प्रशंसा हो रही है लेकिन कांग्रेस पहले दिन से ही नकारात्मकता फैला रहा है। कांग्रेस एक परिवार का गौरव गान करती है मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने प्रजातंत्र को परिवारतंत्र बनाकर रख दिया है। वह एक ही परिवार का गौरव गान करती रहती है। कांग्रेस हमेशा गरीब को गरीब बनाकर रखा। गरीब को तरसाती रहती थी। देश को गरीब रखा और जिनसे उन्हें वोट मिल सकता था उन्हें ही योजनाओं का लाभ दिया। लोगों को अभाव में रखा। लोगों को रोटी-कपड़ा-मकान में ही उलझाकर रखा।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से समत्व भवन, मुख्यमंत्री निवास में बोट लाइफस्टाइल, मुम्बई के कोफाउंडर श्री अमन गुप्ता एवं अन्य पदाधिकारियों ने भेंट की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने श्री गुप्ता को जानकार - 11/01/2026
स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय युवा दिवस 12 जनवरी को प्रति वर्ष की भाँति इस वर्ष भी प्रदेश के समस्त विद्यालयों में सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन होगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भोप - 11/01/2026
एमएसएमई विभाग द्वारा प्रदेश में स्टार्टअप इकोसिस्टम को सुदृढ़ करने के लिए किए जा रहे प्रयासों के तहत रविवार को मध्यप्रदेश स्टार्टअप समिट 2026 के पहले दिन का फोकस इन्क्यूबेशन इकोसिस्टम को सुदृढ़ करन - 11/01/2026
मध्यप्रदेश स्टार्टअप समिट 2026 के पहले दिन स्टार्टअप पिचिंग सत्र में राज्य के नवाचारी स्टार्टअप्स को निवेशकों, उद्योग विशेषज्ञों, इनक्यूबेटर्स एवं नीति निर्माताओं के समक्ष अपने विचार और व्यावस - 11/01/2026
मध्यप्रदेश स्टार्टअप समिट 2026 के दूसरे दिन सोमवार को रवींद्र भवन में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव समिट का शुभारंभ करने के साथ ही प्रदर्शनी का उद्घाटन भी करेंगे। सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम मंत्री श - 11/01/2026
Leave a Reply