मध्य प्रदेश की दो और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात जल्द मिलने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मध्य प्रदेश यात्रा के दिन 27 जून को दो और वंदे भारत एक्सप्रेस मध्य प्रदेश को मिलने की संभावना है जिन्हें मोदी हरी झंडी दिखा सकते हैं।
जानकारी के मुताबिक भारतीय रेलवे की नई पहचान वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की संख्या में 27 जून को और वृद्धि होने जा रही है। देशभर में पांच वंदे भारत एक्सप्रेस 27 जून को रेल पटरी पर दौड़ने लगेंगी। मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री मोदी प्रवास पर रहेंगे और भोपाल में भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस मौके पर मध्य प्रदेश की दो वंदे भारत एक्सप्रेस इसी दिन शुरू होने की संभावना है। इनमें से एक भोपाल-इंदौर और दूसरी भोपाल-जबलपुर के बीच चलने की सूचना है। पीएम मोदी भोपाल प्रवास के दौरान इन्हें वर्चुअली हरी झंडी दिखा सकते हैं क्योंकि अभी तक उनका भोपाल या रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का कोई प्रोग्राम नहीं बना है।
Leave a Reply