पीएनबी घोटाले में अंबानी के रिश्तेदार नीरव मोदी के ठिकानों पर छापे, लुकआउट नोटिस जारी

पंजाब नेशनल बैंक के करीब 11 हजार 330 करोड़ रुपए के घोटाले को विपक्ष ने मुद्दा बनाना शुरू कर दिया हो। इस मामले में अंबानी बंधुओं के बहनोई नीरव मोदी का नाम सामने आ रहा है जिनके दर्जन भर से ज्यादा ठिकानों पर सीबीआई ने छापे में मारे हैं और उनकी तलाश में लुकअाउट नोटिस जारी कर दिया गया है। इसमें नीरव के भाई निशाल का नाम भी सामने आया है।पीएनबी बैंक में जो घोटाला सामने आया है उसने पूरे विश्व मे भारतीय बैंकिंग व्यवस्था की इज्जत की धज्जियाँ बिखेर दी है। पंजाब नेशनल बैंक देश में एसबीआई के बाद सार्वजनिक क्षेत्र का दूसरा सबसे बड़ा बैंक है। 11 हजार 330 करोड़ यानी 1,8 अरब डॉलर की गड़बड़ी बैंक में हुई। यह राशि पीएनबी की शुद्ध आय 1320 करोड़ का करीब आठ गुना है।
दरअसल, भारत में डायमंड ओर डायमंड ज्वेलरी से जुड़ा व्यापार 70 हजार करोड़ रुपए का है। इस व्यापार का मुख्य गढ़ सूरत ओर मुम्बई है। कहते हैं कि इस इंडस्ट्री के छह बड़े बिजनेस टाइकून है जिनके आसपास यह सारा व्यापार घूमता है। उसमे से दो टाइकून इस घोटाले में संलिप्त पाए गए है पहले है नीरव मोदी और दूसरे है मेहुल चोकसी।
नीरव मोदी कौन हैं
नीरव मोदी ज्वेलरी डिजाइनर कहे जाते है और 2.3 अरब डॉलर के फ़ायरस्टार डायमंड के संस्थापक हैं। यह साल 2013 में फ़ोर्ब्स लिस्ट ऑफ़ इंडियन बिलिनेयर में आए थे और तब से अपनी जगह बनाए हुए हैं। नीरव देश के सबसे रईस लोगों की गिनती में 46वें पायदान पर खड़े हैं। इनके खिलाफ एक हफ्ते पहले भी 280 करोड़ की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ। नीरव की पत्नी एमी ओर भाई निशाल मोदी भी इस घोटाले में शामिल है
मेहूल चौकसी कौन
दूसरे आरोपी है मेहुल चोकसी, आपने नक्षत्र, संगिनी और अश्मि जैसे ब्रांड का नाम सुना होगा मेहुल चोकसी इसे बनाने वाली कम्पनी गीतांजलि जेम्स के मालिक है ओर नीरव मोदी के चाचा है पर ऐसा नही है कि गीतांजली जेम्स इस से पहले बिल्कुल साफ सुथरी कम्पनी रही हो 2013 में ही सेबी ने इसके खिलाफ कुछ एक्शन लिया था उन पर आरोप थे कि गीतांजलि में ट्रेड करने के लिए चोकसी 25 शैल कंपनियों को फाइनैंस करते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today