ग्वालियर क्षेत्र की डबरा विधानसभा सीट के कांग्रेस विधायक सुरेश राजे और मध्य प्रदेश लघु उद्योग निगम की अध्यक्ष इमरती देवी पार्षदों की खरीदी-बिक्री को लेकर आमने सामने आ गए। इमरती देवी ने पार्षदों के खरीदने का आरोप लगाया तो सुरेश राजे ने उनके ही अंदाज में पलटवार किया और कहा जो बिकाऊ हैं वे हम पर आरोप लगा रहे हैं। कोई पैदा नहीं हुआ जो सुरेश राजे को खरीद सके। इस घटना का वीडियो वायरल हो गया जो काफी चर्चा में आया है।
मामला सहराई गांव में आंबेडकर प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किए जाने से पैदा हुए तनाव का था और यहां पुलिस व प्रशासन ने तमाम नेताओं बुलाकर स्थिति संभालने की कोशिश की थी। भाजपा-कांग्रेस नेताओं के अलावा भीम आर्मी के नेता भी मौजूद थे। प्रतिमा को क्षति पहुंचाने को लेकर चर्चा चल रही थी कि इमरती देवी ने सुरेश राजे पर आरोप लगाया दिया कि उन्होंने पार्षदों को खरीदा है। यह आरोप सुनकर सुरेश राजे गुस्से से तमतमाते हुए उठ खड़े हुए और इमरती देवी पर पलटवार कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने दोनों को शांत करने की कोशिश की। राजे के आरोपों के बाद इमरती देवी की आवाज कुछ नरम पड़ी तब पुलिस-प्रशासन के अफसरों ने राहत की सांस ली।
Leave a Reply