-
दुनिया
-
Bhopal की Bank अधिकारी की यूरोप में ऊंची चढ़ाई, माउंट Elbrus पर फहराया तिरंगा
-
भोपाल के दो ज्वेलर्स ने बैंकों को गोल्ड लोन में लगाया 26 करोड़ का चूना, यूको बैंक की चार शाखा को ठगा
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
पाक्सो में कटनी पुलिस की लापरवाही, सालभर फोरेंसिक रिपोर्ट पेश नहीं, HC की फटकार

मध्य प्रदेश पुलिस की पास्को एक्ट के मामले में लापरवाही सामने आने पर हाईकोर्ट ने एसपी कटनी और तीन अन्य पुलिसकर्मियों को फटकार लगाई है। हाईकोर्ट ने एसपी कटनी को लापरवाही को लेकर जांच कराकर कार्रवाई करने के आदेश दिए।
पास्को एक्ट का एक मामला कटनी जिले के स्लीमनाबाद थाने का पिछले साल का एक मामला हाईकोर्ट में पहुंचा जिसमें पुलिस की लापरवाह कार्यप्रणाली सामने आई। हाईकोर्ट में इस मामले की जब सुनवाई हुई तो यह सामने आया कि थाना स्टाफ द्वारा फोरेंसिक रिपोर्ट को सालभर तक अदालत के सामने नहीं लाया गया और न ही पॉजिटिव फोरेंसिक रिपोर्ट के बाद डीएनए टेस्ट की कार्रवाई ही की। हाईकोर्ट ने पुलिस की इस लापरवाही पर एसपी सुनील कुमार जैन और स्लीमनाबाद थाने के प्रभारी संजय दुबे को जमकर फटकारा।
अदालत का समय खराब करने पर भी नाराजगी
हाईकोर्ट के न्यायाधीश ने एसपी सुनील कुमार जैन और थाना प्रभारी दुबे को अदालत में पेश होने पर मामले में लापरवाही बरतने और अदालत का समय खराब करने पर जमकर नाराजगी जाहिरे। अदालत ने कहा कि फोरेंसिक रिपोर्ट अक्टूबर 2021 में आ चुकी थी तो फोरेंसिक डॉक्टर को बेवजह बुलाया गया। अदालत में यह तथ्य सामने रखा गया कि प्रकरण में 25 अक्टूबर 2021 को एसपी ऑफिस फोरेंसिक रिपोर्ट आ चुकी थी और एसपी ऑफिस से थाने को 27 अक्टूबर 2021 को चली गई थी। इसके बाद थाने के हवलदार ने फोरेंसिक रिपोर्ट को महिला सब इंस्पेक्टर को दे थी। अदालत ने एसपी कटनी को मामले की जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए। गौरतलब है कि इस मामले में थाना प्रभारी स्लीमनाबाद संजय दुबे को पहले ही लाइन हाजिर किया जा चुका है।
Leave a Reply