-
दुनिया
-
Bhopal की Bank अधिकारी की यूरोप में ऊंची चढ़ाई, माउंट Elbrus पर फहराया तिरंगा
-
भोपाल के दो ज्वेलर्स ने बैंकों को गोल्ड लोन में लगाया 26 करोड़ का चूना, यूको बैंक की चार शाखा को ठगा
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
पाँचवीं एशियन स्कूल हॉकी चेम्पियनशिप: भारत विजेता

भोपाल के ऐशबाग स्टेडियम में पाँचवीं ऐशियन स्कूल हॉकी चेम्पियनशिप के फायनल मैच में भारतीय टीम ने मलेशिया को 5-1 शिकस्त देकर चेम्पियनशिप ट्रॉफी पर अपना कब्जा किया। भारतीय टीम ने मैच की शुरूआत से ही मलेशिया की टीम पर दबाव बनाये रखा। भारतीय टीम की ओर से आलीशान ने 2, प्रताप लाकड़ा ने 2 और मनेन्दर सिंह ने एक गोल किया। एशियन स्कूल हॉकी चेम्पियनशिप के मेन ऑफ द टूर्नामेंट भारतीय खिलाड़ी आलीशान रहे। इन्होंने पूरे टूर्नामेंट के दौरान 23 गोल किये। भारतीय टीम ने पूरे टूर्नामेंट में विदेशी टीमों के खिलाफ 70 गोल किये हैं।
लगातार होंगे अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट
स्कूल शिक्षा मंत्री विजय शाह ने एशियन हॉकी चेम्पियनशिप के समापन समारोह में कहा कि स्कूल शिक्षा विभाग आगे भी अंतर्राष्ट्रीय-स्तर के टूर्नामेंट करवाता रहेगा। उन्होंने कहा कि स्कूलों से ही देश को विभिन्न खेलों के लिये अच्छे खिलाड़ी मिलते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 50 करोड़ रुपये की लागत से अंतर्राष्ट्रीय-स्तर का खेल मैदान बनाया जायेगा।
स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री दीपक जोशी ने कहा कि एशियन हॉकी चेम्पियनशिप का सफल आयोजन कर देशभर में मध्यप्रदेश का नाम रोशन हुआ है। इस मौके पर सचिव स्कूल शिक्षा श्रीमती दीप्ति गौड़ मुखर्जी, आयुक्त लोक शिक्षण श्री नीरज दुबे और गेम्स फेडरेशन ऑफ इण्डिया के पदाधिकारी भी मौजूद थे।
ऐशबाग स्टेडियम में चेम्पियनशिप के तीसरे एवं चौथे स्थान के लिये सिंगापुर और चीन के बीच मुकाबला हुआ। चेम्पियनशिप में सिंगापुर तीसरे स्थान पर और चीन चौथे स्थान पर रहा। विजेता भारतीय टीम को चेम्पियनशिप ट्रॉफी और रनर-अप मलेशिया टीम को उप विजेता ट्रॉफी दी गयी। स्कूल शिक्षा मंत्री ने खिलाड़ियों को अपनी ओर से घड़ी भेंट की।
Leave a Reply